Narendra Giri Maharaj Death: मंत्री बोले- हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर हो रही है जांच
Etawah News: इटावा में मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत को लेकर संत समाज के साथ हम सभी स्तब्ध हैं. हत्या या आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच हो रही है.
Mahant Narendra Giri Death Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) जिले में प्रदेश कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत (Mahant Narendra Giri Death) पर कहा कि सरकार आत्महत्या और हत्या (Murder) दोनो ही एंगल से जांच कर रही है. महंत नरेंद्र गिरि की मौत से हम सभी आहत और दुखी हैं. एबीपी गंगा से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. सीबीआई (CBI) जांच के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि ये अनावश्यक सवाल है. जब मुख्यमंत्री जी गए हैं, तो में कैसे बता दूं.
हत्या या आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच करवाई जाएगी
मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत को लेकर संत समाज के साथ हम और हमारी पार्टी इस घटना से स्तब्ध और परेशान है. इस घटना की हत्या या आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच हो रही है. वहीं, जब एबीपी गंगा ने कृषि मंत्री से इस घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर सवाल किया तो मंत्री ने कहा ये मेरे स्तर का सवाल नहीं है, ये अनावश्यक सवाल है. मुख्यमंत्री जी वहां गए हुए हैं, तो मैं कैसे बता दूं कि सीबीआई जांच होगी या नहीं.
सीबीआई जांच पर गंभीरता से सोचा जाना चाहिए
वहीं, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा है कि नरेंद्र गिरि बड़े संत थे. उनकी मौत की गहराई से जांच होनी चाहिए. संत समाज अगर सीबीआई जांच की मांग करता है तो निश्चित रूप से इस बारे में गंभीरता से सोचा जाना चाहिए. अखाड़ों का उद्देश्य समाज की बेहतरी है लेकिन हर क्षेत्र में कुछ ऐसे लोग भी प्रवेश कर जाते हैं जिनका निजी स्वार्थ होता है.
ये भी पढ़ें: