Mahakumbh 2025 Highlights: संगम रेलवे स्टेशन 28 फरवरी तक रहेगा बंद, महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते लिया फैसला
Prayagraj Mahakumbh 2025 Highlights: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना के बाद अब प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.

Background
Mahakumbh Stampede Highlights: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ होने से प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज समेत अन्य रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. वहीं नई दिल्ली में हुई इस घटना में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है.
भगदड़ की इस घटना में लोगों की हुई मौत पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर बेहद दुखद है. ईश्वर शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें."
उत्तर प्रदेश के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को सद्गति प्रदान करें, शोक संतप्त परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
रात 10:00 बजे तक 1.55 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान
प्रयागराज महाकुंभ में आज डेढ़ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी. रात 10:00 बजे तक 1.55 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया. महाकुंभ में अब तक 53 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु लगा आस्था की डुबकी चुके हैं. वीकेंड की वजह से आज पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ से महाकुंभ क्षेत्र गुलजार रहा.
प्रयागराज जंक्शन भीड़ की वजह से ओवरक्राउड
प्रयागराज रेलवे स्टेशन भीड़ की वजह से ओवरक्राउड होने की खबर सामने आई है, तकरीबन एक घंटे तक किसी भी यात्री को प्रवेश नहीं दिया गया है. रात करीब 8:30 बजे महाकुंभ क्षेत्र में भी लाउडस्पीकर से यह अनाउंस कराया गया कि एक घंटे तक कोई कोई भी श्रद्धालु रेलवे स्टेशन ना जाए. इस दौरान रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया और यात्रियों को खुसरो बाग होल्डिंग एरिया में होल्ड कर दिया गया. करीब एक घंटे तक बंद रखे जाने के बाद रेलवे स्टेशन को अब दोबारा यात्रियों के लिए खोल दिया गया है, थोड़ी-थोड़ी संख्या में यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है. रिजर्वेशन वाले यात्रियों को प्राथमिकता दी जा रही है, एक घंटे स्टेशन बंद होने से तमाम यात्रियों की ट्रेन छूट गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























