महाशिवरात्रि से पहले काशी में श्रद्धालुओं की भीड़, वाराणसी में इस दिन तक ऑनलाइन होंगी क्लास
Maha Shivaratri 2025 in Varanasi: महाकुंभ के पलट प्रवाह की वजह से काशी में महाशिवरात्रि पर वाराणसी में लाखों की भीड़ पहुंचने की उम्मीद है. भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.

Varanasi News Today: महाकुंभ के पलट प्रवाह की वजह से वाराणसी में भारी भीड़ को देखते हुए नगर के सभी बोर्ड के स्कूल बंद है, यहां पर कक्षा 8 तक ऑनलाइन पठन-पाठन जारी है. भारी भीड़ को देखते हुए स्कूलों बंद रखने की डेट एक बार फिर बढ़ा दी गई है.
वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, नगर के कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड से जुड़े विद्यालय में 25 फरवरी तक ऑनलाइन ही पठन-पाठन का कार्य होगा. इसके अलावा 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरी तरह अवकाश रहेगा.
25 फरवरी तक ऑनलाइन क्लास
महाकुंभ के पलट प्रवाह के दौरान वाराणसी में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन हुआ है. इस दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन के जरिये नगर के कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय में ऑनलाइन पठन-पाठन अभी जारी रखने का निर्णय लिया था.
अब एक बार फिर डेट को आगे बढ़ाया गया है. अब 25 फरवरी तक कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय में ऑनलाइन ही पठन-पाठन होगा. जबकि अगले दिन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरी तरह अवकाश रहेगा. इसके बाद 27 फरवरी से सभी बोर्ड के विद्यालय सुचारु रूप से अपने निर्धारित समय से भौतिक रूप में प्रारंभ हो जाएंगे.
'50 लाख की भीड़ आएगी काशी'
वैसे तो वाराणसी में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से हर साल मनाया जाता है, लेकिन इस साल महाकुंभ के दौरान खासतौर पर वाराणसी में भारी भीड़ की उम्मीद जताई जा रही है. 24 फरवरी से महाशिवरात्रि के दौरान तकरीबन 50 लाख लोग काशी पहुंच सकते हैं.
इसी को ध्यान में रखते हुए 25 फरवरी तक नगर के कक्षा 1 से 8वीं के सभी विद्यालयों में ऑनलाइन पठन-पाठन जारी रखने का निर्णय लिया गया हैं. इसके अलावा 26 फरवरी को पूरी तरह अवकाश रहेगा. भारी भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं.
ये भी पढ़ें: मासूम करता था परेशान, नाराज पड़ोसियों ने उतारा मौत के घाट, महिला समेत तीन गिरफ्तार
Source: IOCL























