महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों की सही संख्या आएगी सामने? सीएम योगी ने लगाई अधिकारियों की क्लास
Maha Kumbh में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ पर में मारे गए लोगों की संख्या को लेकर विपक्ष के सवालों और आरोपों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की क्लास लगाई है.

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या के अवसर पर रात 1 बजे मची भगदड़ में मारे गए लोगों की संख्या को लेकर सियासत जारी है. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसी मुद्दे पर अधिकारियों की क्लास लगाई है. सूत्रों के मुताबिक मरने वालों की संख्या जारी ना करने को लेकर भी मेला प्रशासन से सरकार नाराज हैं. सूत्रों की मानें तो CM योगी DIG कुम्भ वैभव कृष्णा और विजय किरण आनंद से बेहद नाराज हैं.
सूत्रों का दावा है कि DIG मेला वैभव कृष्णा की कार्यप्रणाली से DGP प्रशांत कुमार भी खफा हैं. इसके अलावा माघी पूर्णिमा स्नान तक ADG LO अमिताभ यश को प्रयागराज में रहने का निर्देश दिए गए हैं.
सीएम योगी ने अधिकारियों की क्लास ऐसे वक्त में लगाई है जब 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का स्नान है और राज्य में प्रयागराज के आसपास कई इलाकों में भीषण जाम लगा हुआ है. इसको लेकर भी विपक्ष, सरकार की नीतियों और प्लानिंग की आलोचना कर रहा है.
सरकार ने कितनों की मौत की जानकारी दी?
बता दें महाकुंभ में 29 जनवरी के दिन मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत की जानकारी सरकार ने दी थी. बताया गया था कि 36 लोग घायल हुए हैं. वहीं विपक्ष लगातार आरोप लगाता रहा है कि सरकार आंकड़े छिपा रही है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी मंगलवार को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा था कि सरकार ने भगदड़ में मरने वालों की सही संख्या तक नहीं बताई. संसद में बजट सत्र में भी इस पर काफी हंगामा हुआ था.
महाकुंभ के सदंर्भ में विपक्ष, सरकार के दावों के उलट यह दावा कर रहा है कि मौनी अमावस्या के दिन एक नहीं दो भगदड़ मचे थे. हालांकि प्रशासन की ओर से सिर्फ एक भगदड़ की ही पुष्टि की गई है.
महाकुंभ में भगदड़, शिकायतों और VVIP प्रोटोकॉल पर भड़के सीएम योगी, इन अधिकारियों पर गिरेगी गाज!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























