Maha Kumbh 2025: अखिलेश यादव ने संगम स्टेशन को बंद करने पर उठाए सवाल, कहा- सरकार हो गई फेल
Maha Kumbh 2025 Prayagraj: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज में संगम स्टेशन बंद किए जाने को लेकर प्रशासन पर सवाल उठाए और इसे पूरी तरह प्रशासन की नाकामी बताया है.

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ में प्रयागराज के संगम रेलवे स्टेशन बंद करने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इसे पूरी तरह से सरकार की नाकामी बताया और कहा कि बीजेपी की सरकार आम जनता को दुख देकर अपना सुख ढूंढती है. ताकि लोग अपने आप में उलझे रहे और कोई सरकर से सवाल न करे. उन्होनें इसे पूरी तरह से प्रशासन की नाकामी बताया है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेर रहे हैं. उन्होंने ट्रैफिक जाम से लेकर लोगों को कई-कई किमी तक चलाने को लेकर भी सरकार को घेरा. सपा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए और कहा कि 'महाकुंभ में संगम के सबसे पास स्थित दारागंज के प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद करके सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि वो असफल हो गयी है. सरकार का काम प्रशासन, नियंत्रण और प्रबंधन करना होता है ना कि बंदी या पाबंदी.
महाकुंभ में संगम के सबसे पास स्थित दारागंज के प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद करके सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि वो असफल हो गयी है। सरकार का काम प्रशासन, नियंत्रण और प्रबंधन करना होता है नाकि बंदी या पाबंदी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 18, 2025
जैसे नोटबंदी में जनता हैरान-परेशान हुई थी वैसे ही स्टेशन बंदी से भी… pic.twitter.com/skbmTtdvgf
अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा
जैसे नोटबंदी में जनता हैरान-परेशान हुई थी वैसे ही स्टेशन बंदी से भी होगी. प्रभुत्ववादी भाजपाई आम जनता के दुख में अपना सुख ढूंढते हैं. बाकी सरकारें तो जनता के दुखों को कम करने का काम करती हैं, लेकिन भाजपा का डबल इंजन, ‘ट्रबल इंजन’ बनकर ऐसे काम ख़ुद करता है जिससे जनता के दुख-दर्द बढ़ें और जनता अपने में ही उलझी रहे जिससे भाजपाई भ्रष्टाचार की ओर किसी का ध्यान न जाए पाए. आज भीड़ के डर से रेलवे स्टेशन बंद किया है कल को पुलिस स्टेशन भी बंद कर देंगे क्या?
दरअसल प्रयागराज महाकुंभ में आने वाली भीड़ का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वीकेंड के बाद सोमवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंचे, ऐसे में भीड़ को कंट्रोल करना प्रशासन के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. वहीं भीड़ को देखते हुए संगम रेलवे स्टेशन को भी महाकुंभ तक बंद कर दिया गया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सीएम योगी ने महाकुंभ को जहां धार्मिक आस्था से जोड़ा तो वहीं इसका आर्थिक पहलू भी बताया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ की वजह से प्रदेश की जीडीपी में साढ़े तीन लाख करोड़ का मुनाफा हुआ है.
महाकुंभ के बीच प्रयागराज को बड़ा तोहफा, यमुना नदी पर बनेगा नया पुल, नाम होगा- रामसेतु, ये है रूट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























