करोड़ों रुपये के कर्ज से परेशान युवक ने खुद को मारी गोली, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
UP News: लखनऊ में फेसबुक पर मदद की गुहार लगाने वाले युवक ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार मृतक पर करोड़ों का कर्ज था और पिछले दो साल से ये डिप्रेशन में चल रहा था.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले मृतक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो डाला और उस वीडियो में इसने 30 करोड़ रुपयों की मांग को लेकर देश की हस्तियों से गुहार लगाई.मानसिक तौर पर बीमार चल रहे युवक ने गुहार लगाई की संभव मदद की जाए और परिवार को परेशान न किया जाए. इस घटना के बाद मृतक के पूरे परिवार में मातम छा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.
इस संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के गुडंबा रिंग रोड स्थित आवास पर अचानक गोली चलने की आवाज आती है और पूरा इलाका सहम जाता है. यहां के घर रहने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो संदेश जारी किया जिसमें फिल्मी और औद्योगिक हस्तियों के साथ राजनीतिक हस्तियों से भी मदद मांगने की बात कहता रहा. पहले अपनी पीड़ा बयान कर शाहज़ेब शकील ने आत्महत्या कर ली.
बच्ची के इलाज के लिए नहीं थे पैसे
मृतक के बारे में मिली जानकारी के अनुसार व्यवसाय के उद्देश्य से कर्ज लिया और स्थितियां बिगड़ती गयी और हालत ये हो गयी थी कि बच्ची के ईलाज के लिए तंगी थी और बीमार चल रहे युवक ने ये कदम उठा लिया. घटना के बाद पुलिस अब इस पूरी घटना से जुड़े तमाम पहलुओं की जांच में जुट गई है.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
लखनऊ पुलिस के अधिकारी ने बताया कि, बुधवार 9 जुलाई 2025 को थाना गुड़म्बा क्षेत्र के टेड़ी पुलिया के पास शाहजेब शकील (38) व्यापारी हैं जो विकास नगर के रहने वाले थे. वह रियल स्टेट का काम करते थे, उन्होंने अपने गार्ड की बंदूक से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. इस घटना की खबर पर थाना गुंडबा पुलिस मौके पर पहुंची. प्रथम दृश्टया यह घटना आत्महत्या प्रतीत होती है, मृतक की फेसबुक आईडी से आत्महत्या की वीडियो मिली है जिसमें वह डिप्रेशन में आत्महत्या की बात कही है. वीडियो की जांच की जा रही है. साथ ही परिजनों को सूचित किया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं; Prayagraj News: प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे कर्मी की हत्या, हमलावर की भी ट्रेन से कटकर मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















