UP News: यूपी कैबिनेट ने पास किए 7 अहम प्रस्ताव, कई जिलों में नगर पंचायतों के सीमा विस्तार को मिली मंजूरी
Lucknow News: यूपी मंत्रिपरिषद (UP Cabinet) द्वारा 'कैबिनेट बाईसर्कुलेशन' से सात प्रस्ताव पास हुए हैं. कई जिलों में नगर पंचायतों के सीमा विस्तार को मंजूरी मिली है.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में यूपी मंत्रिपरिषद (UP Cabinet) द्वारा 'कैबिनेट बाईसर्कुलेशन' से महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए हैं. इसके जरिए सात प्रस्ताव पास हुए हैं. कई जिलों में नगर पंचायतों के सीमा विस्तार को मंजूरी मिली है. यूपी में कैबिनेट बाई सर्कुलर में अहम प्रस्ताव पास किए गए हैं. यूपी कैबिनेट में 7 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. ये प्रस्ताव कैबिनेट बाईसर्कुलेशन के माध्यम से पास किए गए हैं.
इन प्रस्तावों में बीजों के वितरण को लेकर अनुदान का प्रस्ताव पास हुआ है. कमजोर मानसून के चलते बीजों के वितरण का प्रस्ताव भी पास किया गया है. सरसों, रागी के निशुल्क बीज मिनी किट वितरण का प्रस्ताव पास किया गया है. ऑक्सीजन उत्पादन से जुड़ा प्रस्ताव भी पास किया गया. उत्पादन नीति में सुविधाओं में रियायतों से जुड़ा प्रस्ताव भी पास हुआ है.
UP IPS Transfer: यूपी में तबादलों का दौर जारी, 14 IAS के बाद दो IPS अधिकारियों का ट्रांसफर
इन सात प्रस्तावों पर लगी मुहर-
●कमजोर मानूसन की स्थिति में राज्य पोषित प्रमाणित बीजों के वितरण की योजना के अंतर्गत अल्पकालीन सरसो, सामान्य सरसो और रागी के निशुल्क बीज मिनीकिट वितरण कार्ययोजना के लिए 867 लाख रुपये की धनराशि बीज अनुदान के मद से किये जाने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया है.
●जनपद अयोध्या में अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत पेयजल योजना के लिए 2 नलकूप निर्माण के लिए नजूल भूमि के आवंटन/हस्तातंरण के संबंध में प्रस्ताव अनुमोदित किया गया है.
●बागपत जनपद की नगरपालिका परिषद बागपत एवं बड़ौत नगरपालिका परिषद, गोंडा जनपद की करनैलगंज नगर पालिका परिषद, अयोध्या की रुदौली नगर पालिका परिषद, हरदोई के शाहाबाद नगर पालिका परिषद के सीमा विस्तार को अनुमोदन मिला है.
●07 नगर पंचायतों-बाराबंकी की जैदपुर, फतेहपुर, मथुरा की राधाकुण्ड, जालौन की कोटरा, अंबेडकर नगर की इल्फातगंज, अलीगढ़ की इगलास, इटावा की इकदिल के सीमा विस्तार को मंजूरी दी गई है.
●संतकबीरनगर की धर्मसिंहवा, बहराइच में नगर पंचायत रुपईडीहा, देवरिया की मदनपुर और भलुअनी नगर पंचायत, फर्रुखाबाद ने खिमसेपुर, रायबरेली में शिवगढ़ नगर पंचायतों के गठन सम्बन्धी अंतिम अधिसूचना निर्गत हेतु प्रस्ताव को मंजूरी मिली है.
●आजमगढ़ की बिलरियागंज नगर पंचायत की सीमा में 68 ग्रामों को शामिल कर उसका सीमा विस्तार करने और तृतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद के रूप में उच्चीकृत सम्बन्धी अधिसूचना निर्गत का प्रस्ताव मंजूर हुआ है.
●उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन नीति-2021 और क्रियान्वयन सम्बन्धी दिशा-निर्देशों के अंतर्गत दी जाने वाली विशेष सुविधाओं एवं रियायतों के सम्बंध में प्रस्ताव पास किया गया है.
Madrasa Survey: मदरसों के सर्वे पर बाल आयोग का बड़ा बयान, जताई मानव तस्करी की आशंका
Source: IOCL























