लखनऊ: बाइक बोट घोटाले में मास्टरमाइंड संजय भाटी के दो भाई गिरफ्तार, धरा गया 50 हजार का इनामी करण पाल
बाइक बोट घोटाले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मास्टरमाइंड संजय भाटी के दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 50 हजार के इनामी करण पाल को गिरफ्तार किया गया है.

लखनऊ: बाइक बोट घोटाले में मास्टरमाइंड संजय भाटी के दो भाई गिरफ्तार हुए हैं. संजय भाटी के सगे छोटे भाई सचिन भाटी और चचेरे भाई पवन भाटी को गिरफ्तार किया गया है. संजय भाटी के दो भाइयों के साथ बाइक बोट कंपनी गर्वित इनोवेटिव का कोषाध्यक्ष करण पाल भी गिरफ्तार किया गया है. गर्वित इनोवेटिव कंपनी में करण पाल डायरेक्टर के पद पर नियुक्त था.
करण पाल को भी किया गया गिरफ्तार 50 हजार का इनामी करण पाल घोटाले के बाद से फरार चल रहा था. यूपी एसटीएफ की मदद से eow मेरठ की टीम ने की बाइक बोट घोटाले में तीन गिरफ्तारी की हैं. संजय भाटी के दोनों भाई नोएडा के नगला नैनसुख गांव से गिरफ्तार किए गए हैं. इसके साथ ही गाजियाबाद की हापुड़ चुंगी से 50 हजार के इनामी करण पाल को गिरफ्तार किया गया है.
निवेशकों को डराता था पवन भाटी गिरफ्तार चचेरा भाई पवन भाटी निवेशकों को डराने-धमकाने का काम करता था. संजय भाटी के बाद उसका भाई सचिन भाटी बाइक बोट घोटाले का सेकंड कमांडर था. सेना से रिटायर्ड करण पाल नेटवर्क मार्केटिंग का जानकार था जिसके बाद संजय भाटी ने उसे कंपनी का डायरेक्टर बनाया था. करण पाल ही कंपनी के बैंक खातों का कर्ता-धर्ता था. बाइक बोट घोटाले में eow की कार्रवाई लगातार जारी है.
यह भी पढ़ें:
हाथरस में कथित गैंगरेप मामले में शुरुआत से लेकर अबतक क्या-क्या हुआ, पढ़ें सिलसिलेवार सारे घटनाक्रम
हाथरस केस: बीजेपी नेता का शर्मनाक बयान, कहा- लड़की गन्ने के खेत में ही क्यों मिलती है, धान के खेत में क्यों नहीं?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















