Lucknow: नकली इंजेक्शन बनाकर कोरोना पीड़ितों को बेचते थे, पुलिस ने छापा मारकर 5 को पकड़ा
राजधानी लखनऊ में रेमडेसिविर का नकली इंजेक्शन बनाने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आया है. इनके पास से इंजेक्शन की शीशी व रैपर मिले हैं.

लखनऊ: कोरोना संक्रमण महामारी के दौर में दवाइयों से जुड़ा फर्जीवाड़े भी खूब सामने आ रहे हैं. अमीनाबाद इलाके से लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंड़ाफोड़ किया जो नकली इंजेक्शन बनाते थे. इसके सदस्य कोरोना पीड़ित लोगों को बेंचते थे. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से रेमडेसिविर इंजेक्शन की शीशी, इंजेक्शन का रैपर, 81,840 रुपये और एक मोटर साइकिल भी बरामद की है.
पुलिस आयुक्त दफ्तर ने ये जानकारी दी. आपको बता दें कि, कोरोना महामारी के बीच कुछ लोग तमाम तरह का फर्जीवाड़ा भी कर रहे हैं. इसे लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है.
अमीनाबाद में फर्जी इंजेक्शन बनाने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया। ये फर्जी इंजेक्शन तैयार कर कोरोना पीड़ित लोगों को बेचते थे। इनके पास से रेमडेसिविर इंजेक्शन की शीशी, इंजेक्शन के लेवल, 81,840 रुपए और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई: पुलिस कमिश्ररेट लखनऊ, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/xbJkoQF8Ex
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021
इंजेक्शन की कालाबाजारी में दो की गिरफ्तारी
वहीं, दवाई और ऑक्सीजन की कालाबाजारी भी जोरो पर हैं. हाल ही में पुलिस ने ठाकुरगंज स्थित एरा मेडिकल कॉलेज के पास से रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें दो डॉक्टर भी शामिल थे. पुलिस को इनके पास से 34 रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले थे. साथ ही इनके पास से 4 लाख 69 हजार रुपये भी बरामद किए गए थे.
ये भी पढ़ें
UP Coronavirus Update: सामने आए 33574 नए केस, 24 घंटे में 249 लोगों की हुई मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























