Waqf Bill 2025: वक्फ कानून के विरोध में आज 'बत्ती गुल' प्रदर्शन, मुस्लिम संगठन ने की मुसलमानों से अपील
UP News: वक्फ बिल के विरोध में मुस्लिम संगठनों ने आज 30 अप्रैल को रात 9 बजे से 9:15 मिनट तक बिजली बंद रखने का ऐलान किया गया है. मुस्लिमों से अपील की गई है कि वे लाइट बंद रख विरोध में शामिल हों.

Waqf Bill 2025: वक्फ बिल कानून को लेकर एक बार विरोध की आवाज उठी है. वक्फ बिल के विरोध के में आज रात यानी 30 अप्रैल को रात में 15 मिनट के लिए मुस्लिमों से लाइट बंद रखने की अपील एक मौलाना की ओर से की गई है. वक्फ बिल के विरोध के उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आवाज बुलंद की गई है. मौलाना ने मुसलमानों से अपील की है कि वह आज रात को 9 बजे से 9:15 बजे तक अपने घरों और प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद रख कर इस विरोध में शामिल हों.
दरअसल शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर मुसलमानों से अपील की है कि वह वक्फ कानून के खिलाफ बिजली बंद करके अपना विरोध दर्ज कराएं. मौलाना ने आज रात बिजली बुझाकर विरोध की अपील की है. 30 अप्रैल की रात 9 बजे से 9:15 तक बिजली बुझाकर वक्फ कानून विरोध होगा. वहीं टीले वाली मस्जिद के इमाम ने भी अपील की है कि बत्ती बुझाकर शांति के साथ विरोध प्रदर्शन किया जाए.
वक्फ कानून का लगातार हो रहा है विरोध
जब से वक्फ संसोधन बिल संसद से पास होकर कानून बना है, तब से इसका विरोध लगातार जारी है. वक्फ बिल के विरोध में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड देश भर में प्रदर्शन कर रहा है. इधर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने जनता से एक अपील की है कि वे 30 अप्रैल को रात नौ बजे से रात 9.15 बजे तक अपने घरों और दुकानों की बिजली बंद रखें. इससे हम वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ अपना विरोध जता सके. वक्फ कानून को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिल के विरोध में अलग - अलग मुस्लिम संगठनों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है. एक बार फिर से मुस्लिम संगठनों ने फिर विरोध करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: तीन साल का इंतजार खत्म, यूपी वालों को भी जारी होगा ये खास पासपोर्ट, मिलेंगी ये सुविधाएं
Source: IOCL





















