UP: लड़की का था दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम संबंध, मां ने रोका तो कर दी हत्या, रेप दिखाने के लिए शव के कपड़े उतारे
Lucknow Murder News: लखनऊ में महिला की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि महिला की 16 साल की बेटी ने ही अपने 17 साल के प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.

Lucknow Murder Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 40 साल की महिला की मौत मामले में बेहद चौंकाने खुलासा हुआ है. महिला की हत्या के वक्त बेटी ने शोर मचाया था कि लूट के बाद उसकी मां की हत्या कर दी गई. लेकिन, जब पुलिस ने जांच शुरू की तो जो कहानी सामने आई, उसे जानकर पुलिस के भी होश उड़ गए.
जांच में पता चला कि प्रेम में बाधा बन रही मां को उसकी ही 16 साल की बेटी ने अपने 17 साल के प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला. दोनों ने पहले महिला का गला दबाया, फिर कांच के टुकड़े से गला रेत डाला. घटना को लूट और रेप का रूप देने के लिहाज से लड़की ने मां के शरीर से कपड़े हटाए, कमरे का सामान बिखारा और फिर अपने प्रेमी को भगा दिया.
पुलिस की सख्ती पर उगला सच
यह घटना लगभग 2 से 3 बजे शनिवार रात की है. घटना के बाद लड़की ने मोहल्ले में शोर मचाया कि उसकी मां की बदमाशों ने हत्या कर दी है. साथ ही अपने मामा को भी फोन करके उसने यही बात कही. उसके बाद मोहल्ले वालों से लेकर रिश्तेदार सब घर पहुंचे. वहीं पुलिस ने भी जांच पड़ताल शुरू करी. पुलिस को भी शुरुआत में बेटी ने गुमराह किया पर पुलिस को जब शक हुआ तो पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया.
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की 16 साल की बेटी का 17 साल के गैर समुदाय के लड़के के साथ प्रेम संबंध था और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की की मां तैयार नहीं थी. पिछले साल ही दोनों घर से भाग भी गए थे, जिसके बाद लड़की की मां ने मुकदमा दर्ज कराया था और फिर पुलिस ने लड़की को बरामद कर प्रेमी को बाल सुधार गृह भेज दिया था. लेकिन, बाल सुधार गृह से छूटने के बाद लड़का लगातार लड़की को उकसाता रहा कि तुम्हारी मां ने हम दोनों को अलग कर दिया.
प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश
कुछ महीने पहले वो दोनों फिर से मिलने लगे थे. इसी दौरान प्रेमी के उकसावे में आकर लड़की ने मिलकर मां की हत्या की साजिश रची. शनिवार रात 2:15 बजे लड़की ने अपने प्रेमी को फोन कर घर बुलाया, इसके बाद दोनों ने दुपट्टे से महिला का गला कसा, फिर शीशा तोड़कर गला रेत दिया. पूरी घटना को रेप के बाद हत्या का रूप दिखाने के लिए लड़की ने मां के कपड़े तक उतार दिए और अपने प्रेमी को वहां से भगा दिया. पुलिस ने जब लड़की की कॉल डिटेल निकाली को युवक के बारे में पता चल गया.
दोनों ने महिला की हत्या की बात को स्वीकार कर लिया है. दोनों को बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है. महिला के भाई की तहरीर पर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. लड़की की मां लखनऊ में ऑडिट भवन में आउटसोर्सिंग पर काम करती थी. आरोपी लड़का उसके घर से 500 मीटर की दूरी पर रहता था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















