लखनऊ में डायरिया प्रकोप: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया ग्राउंड जीरो निरीक्षण, स्वास्थ्य शिविर और सफाई पर सख्त निर्देश
Lucknow News: जानकीपुरम विस्तार में डायरिया के कारण लोग बीमार पड़ रहे थे, जिसके बाद डिप्टी सीएम के निर्देश पर क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर शुरू किया गया. इसके बाद शिविर को शिफ्ट किया गया.

लखनऊ के जानकीपुरम में डायरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रविवार को ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया. उनके साथ स्वास्थ्य, नगर निगम और जलकल विभाग के अधिकारी मौजूद थे. डिप्टी सीएम के निरीक्षण से स्वास्थ्य अधिकारियों में हड़कम्प मचा रहा.
बृजेश पाठक ने क्षेत्र में डायरिया के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए तत्काल और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक क्षेत्र में एक भी डायरिया का मरीज रहेगा, स्वास्थ्य शिविर लगातार संचालित रहेगा.
मरीजों को निःशुल्क उपचार का आश्वासन
जानकीपुरम विस्तार में डायरिया के कारण लोग बीमार पड़ रहे थे, जिसके बाद डिप्टी सीएम के निर्देश पर क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर शुरू किया गया. निरीक्षण के दौरान पाठक ने शिविर को खुले स्थान से पास के एक विद्यालय में स्थानांतरित करने का आदेश दिया. उन्होंने मरीजों के परिजनों से मुलाकात की और निःशुल्क उपचार के साथ हर संभव मदद का आश्वासन दिया. डिप्टी सीएम ने जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर में बाल रोग विशेषज्ञ और जनरल फिजीशियन की तत्काल तैनाती का भी निर्देश दिया, साथ ही चेतावनी दी कि इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं पर जोर
डिप्टी सीएम ने क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सफाई, नाली निर्माण, पानी की टंकी की मरम्मत और पार्क की सफाई जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने के आदेश दिए. उन्होंने पास के एक पार्क का भी निरीक्षण किया और घास कटवाने व सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. पाठक ने अधिकारियों से कहा कि साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं में किसी भी तरह की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी.
निरीक्षण में शामिल रहे प्रमुख अधिकारी
निरीक्षण के दौरान विधायक योगेश शुक्ला, पार्षद दीपक कुमार, अधिवक्ता विनय पांडे, डीजी हेल्थ डॉ. रतनपाल सिंह सुमन, अपर निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, जीएम जलकल कुलदीप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















