उधमसिंह नगर: पत्नी के प्रेमी ने जीजा संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, हादसा दिखाने की रची साजिश
Udham Singh Nagar: एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तीन टीमों का गठन कर दो दिनों में मुख्य आरोपी सोनू वर्मा और जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने स्कूटी,तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिया है.

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के कारण एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. एक प्रेमी ने अपने जीजा के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका के पति की गोली मारकर हत्या कर दी और घटना को सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस को सच्चाई का पता लगाने में मदद की.
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तीन टीमों का गठन कर दो दिनों में मुख्य आरोपी सोनू वर्मा और जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त स्कूटी, तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिया है.
सड़क हादसे का बनाया नाटक, पोस्टमार्टम ने खोला राज
4 सितंबर को कुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक सड़क हादसे में घायल हो गया है. घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सचिन कुमार चौहान (पुत्र अतर सिंह, निवासी ग्राम आजमपुर, थाना नूरपुर, जिला बिजनौर) के रूप में हुई. शुरुआत में पुलिस ने इसे सड़क हादसा माना, लेकिन घटनास्थल का निरीक्षण करने पर संदेह हुआ एसएसपी मणिकांत मिश्रा को सूचना देने के बाद उन्होंने तुरंत तीन जांच टीमों का गठन कर दिया.
5 सितंबर को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस के संदेह को पुष्टि कर दी. रिपोर्ट में मृतक के सिर पर छर्रे मिलने से साफ हो गया कि यह हत्या है, न कि हादसा. एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि अपराधियों ने बहुत सटीक तरीके से हत्या को सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की थी. लेकिन हमारे अधिकारियों ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया, जिससे शक हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने यकीन दिला दिया. तीन टीमों ने बेहतरीन काम किया और दो दिनों में अपराधियों को पकड़ लिया.
प्रेम प्रसंग और विवाद की आग में जली जिंदगी
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी सोनू वर्मा का मृतक सचिन चौहान की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी कारण सचिन और पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था, और सचिन मारपीट भी करता था. सोनू ने अपने जीजा जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी से मदद मांगी, जो एक कुख्यात अपराधी है. योजना के तहत जसप्रीत ने मोटरसाइकिल गिरवी रखने के बहाने सचिन को पुल पर बुलाया और गोली मार दी.
8 सितंबर को पुलिस ने बैलपड़ाव, रामनगर से जसप्रीत सिंह को पकड़ा. पूछताछ में उसने सोनू वर्मा के साथ मिलकर हत्या की बात कबूल ली. 9 सितंबर को सोनू वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया.
कुख्यात अपराधी जसप्रीत: लंबी क्रिमिनल हिस्ट्री
जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी (पुत्र सतविंदर सिंह, शाहजहांपुर) उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सक्रिय कुख्यात अपराधी है. उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, दहेज उत्पीड़न और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त स्कूटी, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















