Lok Sabha Elections 2024: प्रियंका गांधी के लिए वाराणसी सीट छोड़ेंगे अजय राय? लोकसभा चुनाव के लिए बनाया ये प्लान
Lok Sabha Elections: अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी ने जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक नेतृत्व किया, उससे आम आदमी जुड़े हैं. इससे आम लोगों में विश्वास जगा है कि राहुल गांधी सचमुच हमारे सुख-दुख का साथी हैं.

UP News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस की कमान मिलने के बाद अजय राय (Ajay Rai) पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में जुट गए हैं. अजय राय इसके लिए 24 अगस्त को लखनऊ (Lucknow) पहुंचेंगे और पद संभालने के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. इस बीच उन्होंने एक बार फिर से कहा है कि कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. अजय राय ने कहा कि अमेठी की जनता राहुल गांधी को अपना बेटा और भाई मानती है. उन्होंने अमेठी की जनता से जो वादा किया था उसे पूरे किया. उन्होंने कहा कि जहाज उड़ाने की ट्रेनिंग सेंटर हो या अस्पताल और फैक्ट्रियां सभी काम राहुल गांधी ने किया.
वहीं अजय राय ने ये भी कहा कि अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने का फैसला राहुल गांधी और कांग्रेस को करना है. इस दौरान अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी हमला बोला. अजय राय ने कहा कि वे 13 रुपये किलो चीनी दिला रही थीं, क्या 13 रुपये किलो चीनी मिल रहा है? जनता खोज रही है. इसके अलावा बीजेपी पर निशाना साधते हुए अजय राय ने कहा कि जनता अब ऊब चुकी है. बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कहा था कि अच्छे दिन आने वाले हैं, क्या अच्छे दिन आए? उन्होंने कहा कि आज जीरा 750 रुपये और टमाटर 250 रुपये किलो बिक रहे हैं.
प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर क्या कहा?
अजय राय ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक नेतृत्व किया, उससे आम आदमी जुड़े हैं. इससे आम लोगों में विश्वास जगा है कि राहुल गांधी सचमुच हमारे सुख-दुख का साथी हैं. साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अगर पार्टी तय करेगी तो हम सब भी चुनाव लड़ाएंगे. यही नहीं अजय राय ने यहा भी कहा कि वे खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे और प्रियंका गांधी के लिए जान लड़ाएंगे.
पीएम मोदी और सीएम योगी को दिया ये चैलेंज
इस मौके पर काशी कॉरिडोर को लेकर भी अजय राय ने बीजेपी की सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि काशी को बर्बाद कर दिया. बाबा विश्वनाथ के मंदिर को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने कई प्राचीन मंदिरों को गिराने का भी आरोप लगाया और कहा वट वृक्ष को काटकर गिरवा दिया गया. वहीं गंगा की सफाई को लेकर अजय राय ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को चैलेंज किया कि चल के यहीं दशाश्वमेध घाट पर गंगा का पानी पीकर दिखाएं. उन्होंने कहा कि गंगा में वाटर टैक्सी चलाने की बात कह रहे हैं तो यहां के नाव वाले कहां जाएंगे.
अपनी कमियों को दूर करेंगे- अजय राय
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही यूपी के अंदर मजबूत रही है लेकिन हमारे भीतर जरूर कुछ कमियां हैं, जिसको हम दूर करेंगे. अजय राय ने कहा कि चंदौली से गाजियाबाद तक मजबूत तरीके से लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा. वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के राक्षस वाले बयान पर कहा कि ये उन्होंने जनता के लिए नहीं बल्कि बीजेपी के लोगों के लिए कहा.
ये भी पढ़ें- Chandrashekhar Azad: 'मुझपर दोबारा हो सकता है हमला..,' चंद्रशेखर आजाद का बड़ा दावा, कागज पर लिखा हमलावर का नाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























