Lok Sabha Elections 2024: 'ये रणछोड़दास लोग है', अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर बीजेपी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
Lok Sabha Elections 2024: राहुल के अमेठी छोड़ने पर भाजपा ने निशाना साधा है. योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस पर अमेठी से भागने का आरोप लगाया.

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वायनाड के बाद अब उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने अमेठी की जगह रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. जिसे लेकर यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दौड़ने में स्वर्ण पदक जीत सकते हैं तो यूपी में डीएसपी भी बन सकते हैं.
राहुल गांधी ने इस बार अमेठी सीट की जगह रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जिस पर निशाना साधते हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उन पर निशाना साधा और तंज कसते हुए एक्स पर लिखा, 'राहुल जी दौड़ में स्वर्ण पदक जीत सकते है और उत्तर प्रदेश में DSP भी बन सकते है…'
वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी राहुल गांधी के अमेठी से अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर निशाना साधा और कहा, 'अमेठी से श्री राहुल गांधी का चुनाव नहीं लड़ना कांग्रेस की नैतिक पराजय और भाजपा की विजय है' उन्होंने कहा, रायबरेली में अमेठी से भी बड़ी पराजय राहुल गांधी की होने जा रही है. इस बार 80 की 80 सीटें हम जीतेंगे.
ब्रजेश पाठक ने कहा 'रणछोड़दास'
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा अमेठी और रायबरेली में भाजपा की जीत होगा. राहुल गांधी अमेठी से पलायन कर वायनाड गए और वायनाड से पलायन कर रायबरेली में. यूपी की जनता समझ चुकी है ये रणछोड़दास लोग है. ऐसे लोगों को रायबरेली की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी. रायबरेली समेत यूपी की सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत से जीतेगी.
कांग्रेस पार्टी ने अमेठी लोकसभा सीट से गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है. पिछले काफी समय से अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर चर्चा हो रही थी. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के कयास लग रहे थे. जिसके बाद राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जबकि प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ेगी.
Lok Sabha Elections 2024: 'डरो मत..अमेठी में लड़ो मत!' कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर रालोद ने कसा तंज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















