Lok Sabha Election 2024: 'मिशन 80' के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति, बड़ी सीटों पर फिल्म स्टार और दिग्गज लड़ सकते हैं चुनाव
UP Politics: यूपी में मिशन 80 के लक्ष्य को पाने के लिए बीजेपी अब विपक्ष के कब्जे वाली सीटों पर दिग्गजों को मैदान में उतारने की रणनीति तैयार कर रही है.

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तैयारी को लेकर पूरी तरह से जुट गई है. हर सीट का आकंलन किया जा रहा है और जमीनी स्तर पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. यूपी में बीजेपी ने सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में बीजेपी की उन सीटों पर भी नजर है, जिन पर 2019 के चुनावों में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. इन सीटों के लिए बीजेपी ने खास रणनीति तैयार की है.
भारतीय जनता पार्टी ने इस बार 2019 से भी ज्यादा बड़ी जीत का लक्ष्य रखा है, ऐसे में उसे सबसे ज्यादा उम्मीद यूपी से है. यूपी से सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें आती हैं और यहां पर पार्टी की स्थिति भी काफी मजबूत है. फिलहाल 14 सीटों विपक्षी दलों का कब्जा है. मिशन 80 के लक्ष्य को पाने के लिए बीजेपी अब विपक्ष के कब्जे वाली सीटों पर दिग्गजों को मैदान में उतारने की रणनीति तैयार कर रही है. इनमें फिल्मी हस्तियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी और कई बड़े चेहरे हो सकते हैं.
दिग्गजों पर दांव चल सकती है बीजेपी
बीजेपी इन दिनों एक-एक सीट पर प्रत्याशी को लेकर मंथन में जुटी है. पार्टी की आंतरिक रिपोर्ट आने के बाद 20 से 30 फीसदी तक मौजूदा सांसदों के टिकट काटने के कयास भी लग रहे हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान में जिस तरह से पार्टी ने कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को भी विधानसभा चुनाव में उतार दिया, उसके बाद माना जा रहा है कि यही रणनीति यूपी में भी देखने को मिल सकती है. बीजेपी योगी सरकार के दिग्गज मंत्रियों, इसके अलावा कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्रियों को चुनाव में उतार सकती है.
बड़ी सीटों पर बड़े चेहरे
खबरों के मुताबिक इस बार यूपी की राजनीति में कई बड़े चेहरे चुनावी मैदान में नजर आएंगे. पार्टी का फोकस उन 14 सीटों पर है, जिन पर अभी विपक्षी दलों का कब्जा है. माना जा रहा है कि पार्टी बसपा के मौजूदा सांसदों को भी बीजेपी में शामिल कराकर चुनाव मैदान में उतार सकती है. इसके अलावा अन्य पार्टियों के जाने-माने चेहरों और जातीय समीकरण को देखते हुए कई नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया जा सकता है.
यूपी की बड़ी सीटों पर बड़े चेहरे उतारे जाएंगे. इनमें मोदी सरकार के मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, कौशल किशोर, संजीव बालियान, जनरल वीके सिंह, भानू प्रताप वर्मा कई बड़े चेहरों को मौका दिया जाएगा. इसके अलावा अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर जैसी सीटों पर फिल्मी जगत की हस्तियां को टिकट दिया जा सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























