'सामने से किया अगवा, रेप के बाद मार डाला,' लखीमपुर में सगी दलित बहनों से रेप और हत्या पर मां की जुबानी
Lakhimpur Kheri Dalit Sisters Case: यूपी के लखीमपुर में दो नाबालिग दलित बहनों की लाश पेड़ से लटकती मिलने के बाद उनकी मां ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

Lakhimpur Kheri Case: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर (Lakhimpur) में दो सगी नाबालिग दलित बहनों की पेड़ पर लटकती लाश मिलने के बाद तनाव का माहौल है. इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है. इधर, राजनीतिक दलों की तरफ से इस घटना की कड़ी आलोचना कर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. ये मामला लखीमपुर खीरी के निघासन (Nighasan) कोतवाली का है. यहां गांव के बाहर दो किशोरियों की लाश गन्ने के खेत में मिली है. जबकि उनके शव दुप्पटे से लटके हुए थे. जिन दो नाबालिगों की लाश मिली है, उनमें एक की उम्र 15 साल और 17 साल बताई जा रही है. लखीमपुर कांड की पीड़िता की मां ने गंभीर घटना की पूरी जुबानी बताई है.
पीड़िता की मां ने कहा- "युवक बाइक से आए और बेटियों को जबरदस्ती उठाकर ले गए. अपहरण के बाद उनके साथ दुष्कर्म किया गया है, उसके बाद हत्या हुई है." पीड़ित लड़कियों की मां के मुताबिक तीन लोग अगवा कर ले गए थे. पीड़िता की मां ने आगे बताया कि वो लालपुर के रहने वाले हैं. वे यहां से दोनों को उठाकर ले गए हैं. उनमें से एक उजली बनियान में था, दूसरा पीली बनियान में था और तीसरा नीली बनियान वाला बाइक चला रहा था. वो बेटियों को लेकर भाग गए. मैं उनको बचाने के लिए पीछे भागी तो उन्होंने मुझे लात मारी.
क्या बोला प्रशासन?
वहीं इस घटना की जांच लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह कर रही हैं. उन्होंने कहा, "लखीमपुर खीरी के एक गांव के बाहर खेत में दो बच्चियों के शव पेड़ से लटके मिले. शवों पर कोई चोट नहीं पाई गई. पोस्टमार्टम के बाद अन्य बातों का पता चलेगा, जांच जारी है."
लखीमपुर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एबीपी गंगा से इस घटना को लेकर फोन पर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि दोनों लड़कियों के पोस्टमार्टम के बाद हत्या की वजह पता चलेगी. उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह दोनों लड़कियों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























