Kushinagar News: कुशीनगर में STF और पुलिस को देखते ही कंटेनर छोड़ फरार हुए तस्कर, 30 लाख का गांजा जब्त
Ganja Smuggling Case: एसटीएफ और कुशीनगर पुलिस को देखते ही गांजा तस्कर कंटेनर छोड़कर फरार हो गए. बिहार बार्डर से सटा होने के कारण कुशीनगर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है.

Ganja Smuggling Case: एसटीएफ और कुशीनगर पुलिस को बड़ी मिली सफलता मिली है. कंटेनर सहित दो क्विंटल सोलह किलो गांजा जब्त किया है. बरामद गांजे की कीमत तीस लाख रुपए बताई जा रही है. बिहार बार्डर से सटा होने के कारण कुशीनगर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है. आज यूपी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तीस लाख रुपए कीमत के गांजे की बड़ी खेप बरामद की.
पुलिस को चकमा देकर तस्कर फरार
गांजा ले जाने वाले तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस ने बरामद गांजे को सील कर दिया है. एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि तीस लाख रुपए कीमत के अवैध गांजे को पकड़ा गया है. तस्कर कंटेनर सहित माल छोड़कर भाग गए. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है. पटहेरवा थाना क्षेत्र के फोरलेन सड़क स्थित एक ढाबे पर कंटेनर खड़ा था. मुखबिर की सूचना पर यूपी एसटीएफ और स्थानी पुलिस ने कंटेनर को चेक करने का प्रयास किया. तस्कर पुलिस को देखते ही फरार हो गए.
Hardoi News: महिला बीडीसी को सांप ने काटा, परिजन सांप को भी ले गए अस्पताल, मचा हड़कंप
कंटेनर से गांजा की बड़ी खेप बरामद
कंटेनर खोलने पर पुलिस के होश उड़ गए. कंटेनर में दो क्विंटल 16 किलो गांजा बोरे में रखा हुआ था. पुलिस ने कंटेनर ट्रक को थाने लाकर सीज कर दिया है. पटहेरवा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. धवल जायसवाल ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है. फरार तस्कर की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. बरामदगी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















