'अखिलेश यादव के मुंगेरी लाल के हसीन....', डिप्टी CM केशव प्रसाद ने सपा चीफ को फिर लिया आड़े हाथ
Varanasi News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा चीफ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो शीशे के घर में रहते हैं उनको सवाल उठाने का अधिकार नहीं है.

UP News: वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करने के साथ-साथ विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि देश की सेनाओं ने 140 करोड़ देशवासियों का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है. हम आर्थिक रूप से समृद्धशाली बन रहे थे लेकिन सामाजिक दृष्टि से भारत शक्तिशाली बन के उभरा है. सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर एयर स्ट्राइक या फिर ऑपरेशन सिंदूर इन तीनों ने देश का मान बढ़ाया है. वहीं अखिलेश यादव पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जमकर निशाना साधा है.
चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था है और आगे भी रहेगी- केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि उत्तर प्रदेश में पूरी तरह कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है और यह आगे भी जारी रहेगी. वहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो शीशे के घर में रहते हैं उनको सवाल उठाने का अधिकार नहीं है. गुंडों माफियाओं पर कार्रवाई हुई है और आगे भी होती रहेगी लेकिन अखिलेश यादव के मुंगेरी लाल के हसीन सपने 2022 की तरह सपने ही दिखाई दे रहे हैं. समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन गई है.
विपक्ष ना पढ़े पाकिस्तान का चालीसा- केशव प्रसाद मौर्य
कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस चाहती थी कि भारत की सेना कमजोर पड़ जाती तो इस मुद्दे को वह देश के सामने ले जाते. कांग्रेस पूरी तरह से इस मामले में नकारात्मक राजनीति की है. पाकिस्तान का जो प्रधानमंत्री बोलता है जो सेना अध्यक्ष बोलता है वहीं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी बोलते हैं. भारत के अगर सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री की सराहना नहीं कर सकते तो पाकिस्तान की प्रशंसा में चालीसा भी नहीं पढ़नी चाहिए.
CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट जून से हो सकता है शुरू 1510 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा निर्माण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















