एक्सप्लोरर
Kaushambi Viral Video: दूल्हे की बग्घी पर रायफल लहराते युवक का वीडियो वायरल, एएसपी ने जांच के दिए आदेश
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में दूल्हे को बग्घी पर सवार होकर रायफल लहराते हुए डांस करना भारी पड़ गया है. दरअसल वीडियो वायरल होने पर एएसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

(रायफल लहराता दिखा युवक)
Kaushambi Crime News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में कोर्ट के आदेशों को युवक ठेंगा दिखा रहे हैं. यहां अक्सर किसी न किसी समारोह में युवक नशे की हालत में हर्ष फायरिंग करते नजर आते हैं. इतना ही नहीं कई युवक तो असलहा लहराते हुए झूमते भी नजर आते हैं. हालांकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी होती है लेकिन कार्रवाई का कोई असर उन पर नहीं हो रहा है. बीतीरात भी कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव में एक शादी समारोह में नशे में धुत दो युवक असलहा लेकर लहराते नजर आए. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है
वीडियो में असलहा लहराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं युवक
बता दें कि एक युवक दूल्हे की बग्घी में सवार होकर एक गाने पर लाइसेंसी असलहा लेकर डांस करता दिखाई दिया. वहीं दूसरा सख्श बग्घी के नीचे ही असलहा लेकर डांस करता नजर आया. दूल्हे की बग्घी पर चढ़ा युवक तो कभी कभी राइफल को भीड़ की तरफ भी तानने लगता था। हालांकि बारातियों ने उसे ऐसा करने से मना किया और फिर युवक दूल्हे के साथ बैठे एक शख्स को राइफल देकर नीचे उतर आया. दोनों लोगों ने पूरी बारात के लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रखा था. इस दौरान उनकी हरकतों का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है.
वायरल वीडियो की सत्यता की हो रही जांच
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक असलहा लहराते नजर आ रहा है तो दूसरा भी असलहा लिए नजर आ रहा है. वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद जो भी सत्यता होगी, उसी के आधार पर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























