Kanwar Yatra 2022: उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा की तैयारी पूरी, CM धामी बोले- 6 करोड़ शिवभक्तों के आने की उम्मीद
Kanwar Yatra: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रावण मास में कांवड़ यात्रा शुरू होने पर प्रदेश वासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि दो वर्षों बाद कांवड़ यात्रा में काफी शिवभक्त देवभूमि पहुंचनेवाले हैं.

Sawan Kanwar Yatra 2022: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रावण मास में कांवड़ यात्रा शुरू होने पर सभी प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि दो वर्षों बाद कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है और इस बार बड़ी संख्या में शिवभक्तों के देवभूमि उत्तराखंड आने की उम्मीद है. गौरतलब है कि कोरोना की वजह से कांवड़ यात्रा पर ब्रेक लग गया था. दो साल बाद कांवड़ यात्रा के शुरू होने से भक्तों में काफी उल्लास है.
6 करोड़ देवभूमि आएंगे शिवभक्त-पुष्कर धामी
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि करीब 5-6 करोड़ कांवड़िए देवभूमि आएंगे. सरकार ने कांवड़ यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि हम सभी शिवभक्तों का स्वागत करेंगे. सभी शिवभक्तों का आगमन हमारे लिए बहुत ही शुभ है. उन्होंने सभी शिव भक्तों की सुखद यात्रा की प्रार्थना की.
Chandauli News: जब स्कूल टीचर की विदाई पर फूट-फूटकर रोए बच्चे, आप भी देखें तस्वीरें
देहरादून जाने से पहले सुनी लोगों की फरियाद
देहरादून जाने से पहले आज धामी ने खटीमा के नगरा तराई स्थित अपने निवास स्थान पर जन समस्याओं को सुना. मुख्यमंत्री के दरबार में चंपावत, टनकपुर और खटीमा से लोग पहुंचे थे. लोगों की शिकायतों को सुनने के बाद अधिकारियों को दूर करने का निर्देश दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















