कानपुर: हॉस्पिटल कैंटीन संचालक की शर्मनाक हरकत, मोबाइल में अश्लील वीडियो की भरमार, FIR दर्ज
Kanpur News: आवास विकास नौबस्ता में रहने वाली 14 वर्षीय पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को केशव उत्तम लंबे समय से तंग कर रहा था. नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

उत्तर प्रदेश के कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी के आरोप में हॉस्पिटल कैंटीन संचालक केशव उत्तम के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आरोपी ने 14 वर्षीय आठवीं कक्षा की छात्रा को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया. परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पीटा और उसका मोबाइल छीन लिया, जिसमें 16 अलग-अलग लड़कियों के अश्लील वीडियो मिले.
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है और सेक्स रैकेट की आशंका जताते हुए जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक आवास विकास नौबस्ता में रहने वाली 14 वर्षीय पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को केशव उत्तम लंबे समय से तंग कर रहा था. समझाने के बावजूद उसने नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की. इस दौरान परिजनों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया, जिसमें 16 लड़कियों के साथ अश्लील वीडियो पाए गए. हालांकि केशव मौके से फरार हो गया.
परिजनों ने तुरंत नौबस्ता थाना में शिकायत दर्ज की. डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि मामले में छेड़खानी, मारपीट, बंधक बनाने, और पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है और उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
मोबाइल से मिले चौंकाने वाले सबूत
पुलिस जांच में केशव के मोबाइल से कॉल रिकॉर्डिंग और अश्लील वीडियो मिले हैं, जिनमें लड़कियों और महिलाओं की डिमांड की बात सामने आई है. इससे सेक्स रैकेट की आशंका गहरा गई है. पुलिस अब उन 16 लड़कियों की पहचान करने में जुटी है, जिनके वीडियो फोन में मिले हैं. अतिरिक्त FIR दर्ज करने की तैयारी भी चल रही है.
पुलिस की कार्रवाई
नौबस्ता थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी केशव उत्तम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है. मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग की प्रामाणिकता की पुष्टि हो सके. पुलिस अन्य पीड़ित लड़कियों से संपर्क कर रही है ताकि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा सके. डीसीपी चौधरी ने दावा किया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















