PM मोदी के भाषण की जमीयत हिमायत-उल-इस्लाम के अध्यक्ष इसरार गोरा ने की तारीफ, विपक्ष पर भड़के
UP News: इसरार गोरा ने कहा कि जिस तरीके से विपक्ष ने कहा कि भारत डर गया, भारत हार गया भारत ने घुटने टेक दिए. यकीनन देश के साथ इससे बड़ी गद्दारी और देश के साथ इससे बड़ी दुश्मनी कोई नहीं ले सकता.

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर जमीयत हिमायत-उल-इस्लाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसरार गोरा की प्रतिक्रिया सामने आई है. इसरार गोरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की तारीफ की है और विपक्ष को भी गद्दार तक कह डाला है.
इसरार गोरा ने कहा कि बहुत अच्छा बयान पीएम मोदी ने दिया है और बहुत विस्तार से उस पर चर्चा हुई, पूरे देश ने उनके भाषण को सुना है और देखा है. लेकिन जिस तरीके से पूरे विपक्ष के लोगों ने सदन में हंगामा काटा है वह भी ठीक नहीं है. मैं समझता हूं ऑपरेशन सिंदूर पर देश की सदन में चर्चा ही नहीं होनी चाहिए, उसकी वजह ये है कि किसी भी देश का ये गोपनीय विचार होता है कि उसका देश कितनी ताकत से लड़ रहा है. कहां उसे सफलता मिली है और कहां उस विफलता मिली है.
वहीं इसरार गोरा ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर ये कहना जिस तरीके से विपक्ष ने कहा कि भारत डर गया, भारत हार गया भारत ने घुटने टेक दिए. यकीनन देश के साथ इससे बड़ी गद्दारी और देश के साथ इससे बड़ी दुश्मनी कोई नहीं ले सकता.
लोकसभा में क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार (29 जुलाई) को लोकसभा में यह स्पष्ट किया कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा. उन्होंने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान की नाभि पर वार किया है.
जवानों के पराक्रम को मुख्य विपक्षी दल का समर्थन नहीं मिला- पीएम मोदी
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया और कहा कि इस अभियान के दौरान पूरी दुनिया का समर्थन मिला, लेकिन जवानों के पराक्रम को मुख्य विपक्षी दल का समर्थन नहीं मिला. उन्होंने कहा दुनिया के किसी भी नेता ने हमें ऑपरेशन (सिंदूर) रोकने के लिए नहीं कहा.
'अमेरिका के हाथों देश को गिरवी रख दिया', राज्यसभा में मोदी सरकार पर बरसे सपा सांसद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















