Jalaun: जालौन में युवक पर छात्रा को अगवा कर शादी का दबाव डालने का केस दर्ज, जानें- क्या है पूरा मामला?
UP News: जालौन में कोचिंग पढ़ने जा रही एक छात्रा को सिरफिरे आशिक जबरन उठा लिया और उसके ऊपर मारपीट करते हुए जबरन शादी का दबाव बनाया.

Jalaun News: जालौन के उरई में सिरफिरे आशिक की करतूत सामने आई है, जहां कोचिंग पढ़ने जा रही एक छात्रा को सिरफिरे आशिक जबरन उठा लिया और उसके ऊपर मारपीट करते हुए जबरन शादी का दबाव बनाया. छात्रा के शोर मचाने पर सिरफिरा आशिक छात्रा को सड़क पर फेंक कर भाग गया, जिसके बाद इस घटना की जानकारी पीड़ित छात्रा ने परिजनों के साथ मिलकर उरई कोतवाली में दी. पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए तत्काल सिरफिरे आशिक को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
पूरी घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड स्थित जायसवाल होटल के पास की है, जहां एक छात्रा कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही थी. उसी दौरान उसके मोहल्ले का रहने वाला शाहरुख नाम का लड़का गाड़ी लेकर आया और उसने जबरन छात्रा को पकड़ लिया. उसे गाड़ी में बैठा कर मारपीट करते हुए शादी का दवाब बनाने लगा. जब छात्रा ने इसका विरोध किया और शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी ने छात्रा को सड़क पर फेंक दिया और मौके से भाग गया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. छात्रा भागती हुई अपने परिजनों के पास पहुंची, जहां उसने आपबीती बताई. जिसके बाद पीड़ित छात्रा अपने परिजनों के साथ उरई कोतवाली पहुंची. उसने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई और तत्काल छात्रा को अगवा करने का प्रयास करने और मारपीट करने वाले आरोपी शाहरुख को हिरासत में ले लिया और छात्रा की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
पीड़ित छात्रा ने दी ये जानकारी
पीड़ित छात्रा ने बताया कि शाहरुख आए दिन उसे बात करने का दबाव बनाता था, उसने इसको लेकर कई बार मना किया, लेकिन शाहरुख लगातार बात करने और शादी करने का दबाव बना रहा था. आज उसने मारपीट की है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया. तत्काल पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए और उरई कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: मेरठ में स्वतंत्र देव सिंह बोले- कुर्ता फैलाकर वोट की भीख मांगता हूं ताकि...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























