IRCTC Bharat Darshan: अगर करना चाहते हैं भारत दर्शन तो रेलवे दे रहा है मौका, बजट में करें वाराणसी से लेकर गया तक का टुअर, जानिए पैकेज डिटेल
IRCTC Thai Amavasya Shakti Pitha Special Package: रेलवे के इस पैकेज के साथ कम पैसे में करें वाराणसी लेकर, प्रयागराज और गया तक का टुअर. जानें डिटेल्स.

अगर आप कम बजट में भारत के बहुत से पर्यटन स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं तो रेलवे आपके लिए अच्छा मौका लेकर आया है अपने थाई अमावस्या शक्ति पीठ स्पेशल पैकेज के साथ. इस पैकेज की मदद से आप प्रयागराज, गया, कोलकाता, कोनार्क, पुरी, वाराणसी जैसी बहुत सी जगहों पर कम बजट में घूम सकते हैं. जानते हैं इस पैकेज के डिटेल्स के बारे में.
पैकेज का विवरण –
ये पैकेज भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से पूरा किया जाएगा और इसके अंतर्गत देश के कई राज्यों के मुख्य पर्यटन स्थलों को कवर किया जाएगा. इसमें कोलकाता-कामाख्या-वाराणसी-इलाहाबाद-गया-पुरी-कोर्णाक की यात्रा शामिल है.
ये ट्रेन 22 जनवरी 2022 से चलेगी और इस पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 12 हजार रुपए के आसपास आएगी. 22 जनवरी 2022 को ये ट्रेन मदुरई से चलेगी और रास्ते में सारे डेस्टिनेशन कवर करते हुए अलग-अलग तारीखों पर अलग-अलग जगह पहुंचेगी. बीच-बीच में शहरों में नाइट स्टे कराया जाएगा और वहां के पर्यटन स्थल घुमाए जाएंगे. 22 जनवरी को शुरू हुआ ये टुअर 03 फरवरी 2022 को खत्म होगा.
मिलेंगी कौन सी सुविधाएं –
इस पैकेज के अंतर्गत स्लीपर क्लास की टिकट मिलेगी. धर्मशाला में शेयरिंग बेसिस पर स्टे कराया जाएगा. सुबह की चाय के साथ ही ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और एक दिन में एक लीटर पीने का पानी दिया जाएगा. नॉन एसी रोड ट्रांसफर मिलेगा और सेनिटाइजेशन किट.
इस पैकेज के अंतर्गत आपको सीमित सुविधाएं ही दी जाएंगी. अगर आप अतिरिक्त कुछ ऐड करते हैं तो उसका खर्च आपको खुद करना होगा. इस टुअर की कीमत प्रति व्यक्ति 12,285 रुपए है. विस्तार से जानकारी पाने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. साथ ही ये लिंक भी देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL























