ईरान और इजरायल जंग: ईरान में फंसे बुलंदशहर के भी भारतीय छात्र, परिजन परेशान
Bulandshahr News: ईरान और इजरायल के बीच चल रही जंग में बुलंदशहर के छात्र ईरान में फंस गए है. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए छात्रों के परिजन बच्चों की चिंता को लेकर परेशान हैं.

Bulandshahr News: ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी जंग में दोनों ही तरफ से हमले तेज हो गए है. हवाई हमलों में ईरान के सैकड़ो लोग मारे जा चुके है. जंग को देखते हुए भारतीयों से तेहरान छोड़ने की अपील की गई है.वही ईरान में बुलंदशहर के भी भारतीय छात्र फंसे हुए है. भारतीय छात्रों के परिजनों ने मोदी सरकार से छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के लिए गुहार लगाई है.
आपको बता दें कि बुलंदशहर के गाँव साखनी के लगभग 10 छात्र ईरान में फंसे हुए है. वही ईरान में फंसे हुए छात्रों ने अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपना शहर बदल लिया है. यह तस्वीर बुलंदशहर के साथ में गांव की है जहां ईरान में रहने वाले छात्रों के परिजनों को उनकी सुरक्षा की चिंता सता रही है.
जंग के बीच सहमा हुआ है परिवार
बुलन्दशहर के साखनी गाँव के रखने वाले छात्र ईरान में रखकर मेडिकल की व मुस्लिम धार्मिक (मौलवी)की पढ़ाई कर रहे है. ईरान इजरायल की के बीच जंग के बीच छात्रों के परिवार काफी डरा हुआ और सहमा हुआ है.
वहीं उनके परिजनों का कहना है कि जैसे मोदी सरकार ने रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत सरकार ने विशेष विमान चलाकर वहां फंसे छात्र छात्राओं को सुरक्षित भारत लेकर आये थे. इसी तरह ईरान ,तराना में जो भारतीय फँसे हुए है तो उन सभी को भी सरकार सुरक्षित वापस भारत लेकर आये.
फंसे छात्रों ने बताया जान को खतरा
ईरान में फंसे छात्रों के परिजनों ने बताया कि जब उनकी बच्चों से फोन पर बात हुई तो उनका कहना था कि वह काफी डरे हुए है जो दो तीन दिन से हमले लगातार हो रहे है उनसे खतरा बना हुआ है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एडवाइजरी जारी की है.
उन्होंने कहा है कि तेहरान में रहने वाले सभी नागरिक जल्दी से जल्दी शहर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं जिसके चलते छात्रों ने भी तहरान छोड़ना शुरू कर दिया है. वह जल्द से जल्द सुरक्षित भारत वापस आना चाहते है और भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे है. परिजनों ने भी सरकार से अपने बच्चों का वापस सुरक्षित लाने की गुहार लगाई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















