सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार करते ही अस्पताल क्यों ले गई यूपी पुलिस? सामने आई बड़ी वजह
Indore missing couple:राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी. 9 दिन बाद यानि 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हुए थे. 23 मई को दोनों लापता हो गए थे.

Indore Couple Missing: इंदौर के बहुचर्चित मिसिंग कपल केस में सोमवार, 9 जून को बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर से मिली है. जबकि उसके पति राजा रघुवंशी की लाश मेघालय में मिली थी. दोनों शादी के बाद हनीमून के लिए शिलांग गये थे. सोनम वाराणसी-गाजीपुर हाइवे पर स्थित एक ढाबे पर बदहवास मिली. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उसे पुलिस हिरासत में लेकर वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है.
यहां बता दें कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी. 9 दिन बाद यानि 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हुए थे. 23 मई को शिलॉन्ग के नोंग्रियाट गांव में लिविंग रूट ब्रिज देखने के बाद दोनों लापता हो गए थे. वहीँ 2 जून को राजा का शव सोहरा (चेरापूंजी) के पास एक गहरी खाई में मिला था और पोस्टमॉर्टम में हत्या की पुष्टि हुई थी.
सोनम का कोई सुराग नहीं मिल रहा था
वहीँ सोनम का 16 दिनों तक कोई सुराग नहीं मिला. जिससे कई सवाल खड़े हो रहे थे. उधर राजा के परिवार ने मेघालय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी और परिवार ने यह भी आशंका जताई थी कि सोनम का अपहरण हुआ है और बांग्लादेश सीमा की निकटता के चलते मानव तस्करी का शक जताया था.
ढाबे पर मिली सोनम
8/9 जून की रात करीब 1 बजे सोनम गाजीपुर के आकुशपुर इलाके में एनएच-31 पर स्थित काशी चाय जायका ढाबे पर पहुंची. ढाबे के मालिक साहिल यादव के मुताबिक सोनम रो रही थी और उसने फोन मांगकर इंदौर में अपने परिवार से बात की. साहिल ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सोनम को हिरासत में लिया गया.
वहीं जानकारी के मुताबिक सोनम ने पुलिस को सरेंडर किया और राजा की हत्या में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया है. उधर मेघालय पुलिस ने इस केस में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि सोनम ने ही सुपारी देकर पति राजा की हत्या करवाई है.
सोनम से पूछताछ जारी
यूपी पुलिस सोनम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनसे पूछताछ नहीं कर रही है. जबकि अभी वन स्टॉप सेंटर में उसे लाया गया है उससे पहले अस्पताल ले जाकर उसका चेकअप भी पुलिस ने करवाया है. मेघालय पुलिस की SIT और उत्तर प्रदेश पुलिस मिलकर इस केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. सबके जेहन में यही सवाल है कि आखिर सोनम ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























