चैंपियन ट्रॉफी में भारत की जीत पर अयोध्या में जश्न, इकबाल अंसारी बोले- 'मेरी दुआ...'
Champions Trophy 2025: इकबाल अंसारी ने भारत की जीत पर कहा कि ये अयोध्या है, गंगा-जमुनी तहजीब है. हिंदू-मुस्लिमों का भाई चारा है. हमारा देश जीते पूरे देश विदेश में नाम हो. हम यही चाहते हैं.

India Wins Champion Trophy 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है. जिसके बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. वहीं राम नगरी अयोध्या में भी भारत की जीत पर खूब रंग और गुलाल उड़ाया गया. भारत की जीत के लिए बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने रमजान के पाक महीने में दुआ मांगी थी जो कुबूल हो गई है. जिसके बाद उन्होंने जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई बांटकर जीत की खुशी मनाई.
इक़बाल अंसारी ने कहा, "हमारा देश जीत गया, हमें इस बात की खुशी है, हमने खेल शुरू होने से पहले ही दुआएं मांगी थीं, मेरी दुआ पूरी हो गई है. मैं जब भी दुआ मांगता हूं, मेरी दुआ कबूल हो जाती है. जब सच्चे दिल से दुआएं मांगते हैं तो दुआ मेरी कुबूल होती है. आज देशभर में खुशी की लहर है और हमारे देश का नाम पूरे देश-दुनिया में हो रहा है हमें इस बात की खुशी है."
#WATCH अयोध्या (यूपी): भारत के जीतने पर बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने कहा, "हमारा देश जीत गया हमें इस बात की खुशी है, हमने खेल शुरू होने से पहले ही दुआएं मांगी थीं मेरी दुआ पूरी हो गई है। मैं जब भी दुआ मांगता हूं मेरी दुआ कबूल हो जाती है। आज खुशी… https://t.co/xVdTYmj9EF pic.twitter.com/0dpU5u8fUt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2025
भारत की जीत पर राम नगरी अयोध्या में मनाया जश्न
उन्होंने आगे कहा, "ये अयोध्या है, गंगा-जमुनी तहजीब है. हिंदू-मुस्लिमों का भाई चारा है. हमारा देश जीते पूरे देश विदेश में नाम हो. हम यही चाहते हैं. इसलिए हम अयोध्या की धरती से दुआएं भी मांग रहे हैं और खुशी की लहर भी है, यहां और सारे लोग मिलजुल कर खुशियां मना रहे हैं. हमारा देश जहां भी जाएगा जीतकर आएगा, जो भी काम करेगा सफल होगा. क्योंकि हमारे देश की नीयत साफ है. "
भारत की जीत के बाद इकबाल अंसारी ने अयोध्या में साधु संतों के साथ जीत का जश्न मनाया. इस दौरान रंगों से होली खेली गई. पटाखे जलाकर दिवाली मनाई गई. सभी ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया और मिठाईयां खिलाईं. अयोध्या में तमाम लोग जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतर आए और भारत माता की जय, जय श्री राम जैसे नारे लगाए.
होली के दिन बदला जुमे की नमाज का वक्त, मुसलमानों से की गई ये बड़ी अपील
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















