लखनऊ की ईदगाह में पाकिस्तान के खिलाफ उठी आवाज, अल्लाह से की खास दुआ
Lucknow News: लखनऊ के मौलाना राशिद फिरंगी महली ने नमाज से पहले कहा कि हमारा मजहब अमन और भाईचारे का पैगाम देता है. जब भी देश पर कोई संकट आता है, मुसलमान अपने वतन की सलामती के लिए दुआ करते हैं.

UP News: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के माहौल में लखनऊ के लोगों ने अमन और चैन की दुआ मांगी है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान शहर की ऐतिहासिक ईदगाह में बड़ी संख्या में नमाजियों ने देश की सलामती और भारतीय सेना की सुरक्षा के लिए अल्लाह से खास दुआ की.
लखनऊ के मौलाना राशिद फिरंगी महली ने नमाज से पहले कहा कि हमारा मजहब अमन और भाईचारे का पैगाम देता है. जब भी देश पर कोई संकट आता है, मुसलमान अपने वतन की सलामती के लिए दुआ करते हैं. उन्होंने बताया कि जुमे की नमाज के बाद सभी लोगों ने हाथ उठाकर भारत की सरहदों की हिफाजत, सेना की ताकत और देश के हर नागरिक की सुरक्षा के लिए दुआ की.
नमाजियों ने बताया कि वे मुल्क की अखंडता और शांति के लिए हर रोज दुआ करते हैं. उनका मानना है कि भारत की सरजमीं पर हर धर्म, हर जाति के लोग मिलकर रहते हैं और देश की हिफाजत सबका फर्ज है.
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. खबरों के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है, जिसका जवाब भारतीय सेना ने मजबूती से दिया है. इस हालात के बीच आम लोग भी देश की एकता और सेना की मजबूती के लिए अपने-अपने तरीके से प्रार्थनाएं कर रहे हैं.
ईदगाह में दिखा आज का नजारा इस बात का सबूत है कि धर्म और मजहब से ऊपर उठकर देशवासियों के दिलों में अपने वतन के लिए मोहब्बत और फिक्र है. मौलाना ने कहा कि भारत अमन पसंद मुल्क है और हम सब चाहते हैं कि बात लड़ाई तक न पहुंचे बल्कि हल बातचीत से निकले. यह दुआ इस बात की भी मिसाल है कि हिंदुस्तान में हर कोई अपने देश के लिए एकजुट है और संकट की घड़ी में सभी मिलकर आगे आते हैं.
Source: IOCL






















