एक्सप्लोरर
हमीरपुर में बेटों के साथ मिलकर ससुर ने दामाद पर बरसाईं गोलियां, हालात गंभीर
हमीरपुर में बेटों के साथ मिलकर ससुर ने दामाद पर बरसाईं गोलियां। दामाद की हालात गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जुट गई है।

हमीरपुर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है। जहां दिनदहाड़े साले और ससुर अपने ही जीजा/दामाद की अवैध असलहे से गोली मारकर फरार हो गए हैं। ससुराल वाले योजनावद्ध तरीके से इस घटना को अंदाम दिया। इस गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल हुए जीजा को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ससुर सहित साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
ये मामला हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नारायच गांव का है। जहां अबरार खान नाम का व्यक्ति जब किसान पेट्रोल पंप के पास की दुकान से कुछ सामान खरीद रहा था, तभी अचानक वहां पहले से योजनावद्ध तरीके से घात लगाए बैठे ससुर नईमउल्ला और उसके चाल सालों ने मिलकर अपने ही जीजा पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में हड़ंकप मच गया। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
इस गोलीकांड से अबरार खान के कमर और कंधे पर गोली लग गई, जिससे वो घायल होकर वहां गिर गया।स्थानीय लोगों ने घायल अबरार खान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस इस घटना को पारिवारिक विवाद की नजर से देख रही है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, घायल अबरार के भाई की तहरीर पर पुलिस ने ससुर सहित 4 सालों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























