IIT कानपुर में नहीं रुक रहा सुसाइड का सिलसिला, पीएचडी की छात्रा ने लगाई फांसी
IIT Kanpur Suicide: पुलिस ने घटना स्थल से सभी साक्ष्यों को इकट्ठा कर फॉरेंसिक जांच की लिए भेज दिया है. उससे जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है. सुसाइड नोट में किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया गया है.
IIT Kanpur Student Suicide: कानपुर आईआईटी में छात्रों की सुसाइड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते एक साल में यहां कई छात्र आत्महत्या कर चुके हैं. इसी क्रम में गुरुवार को आईआईटी में पीएचडी कर रही छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव फंदे से झूलता मिला. छात्रा का नाम प्रगति है वो अर्थ विज्ञान से पीएचडी कर रही थी. घटना के बाद कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
प्रगति कानपुर की ही रहने वाले थी और पढ़ने में होनहार थी. परिवार में किसी को यक़ीन नहीं हो रहा है कि वो कैसे आत्महत्या कर सकती है. प्रगति का शव आईआईटी के हॉल नंबर चार में फंदे से लटकता हुआ मिला. आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. उसके सहयोगियों का भी कहना है कि वो काफी हंसमुख और खुश मिजाज स्टूडेंट थी.
पंखे से लटकता मिला शव
प्रगति की मौत की सूचना सबसे पहले गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं को लगी, जब उन्होंने प्रगति का शव पंखे से लटकते देखा, जिसके बाद ईआईटी प्रबंधन ने इस जानकारी को क्षेत्रीय पुलिस को दिया. प्रगति के शव के साथ एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें किसी को दोषी नहीं ठहराया गया है. लेकिन, मौत बिना किसी कारण के नहीं हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने घटना स्थल से सभी साक्ष्यों को इकट्ठा कर फॉरेंसिक जांच की लिए भेज दिया है. पुलिस उससे जुड़े लोगों से भी पूछताछ कर रही है. प्रगति की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उसके ताऊ गोपाल दास ने बताया कि बेटी मौत को गले लगा ले ऐसी नही थी और न ही उन्होंने उसको कभी परेशान देखा. परिजनों ने आरोप लगाया कि बेटी की मौत के बाद आईआईटी के प्रबंधन की ओर से मोर्चुरी तक कोई नहीं आया. आईआईटी प्रबंधन ने बस सूचना देकर पल्ला झाड़ लिया.
यूपी उपचुनाव से पहले संजय निषाद ने बढ़ाई BJP की मुश्किल, इतनी सीटों पर कर दिया दावा
वहीं आईआईटी प्रबंधन ने छात्रा की मौत पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने बताया कि प्रगति ने 2021 में एडमिशन लिया था. वो अर्थ विज्ञान से पीएचडी कर रही थी और उसकी मौत पर सभी को दुख है. इस मामले पर जांच कर कल्याणपुर पुलिस ने कहा कि वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतेजार कर रहे हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अपर उपायुक्त पश्चिम विजेंद्र दुबे ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. मृतका के परिजनों, टीचर्स और दोस्तों से बात की जा रही है.