CM योगी से मुलाकात के बाद IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
Lucknow News: IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा अंतरिक्ष यात्रा का अनुभव यूनिक था और इमेजिन करना मुश्किल है. चुनौती भी थी शुरुआत के कुछ दिन होते हैं, बाद में वहां के हिसाब से सब हो जाता है.

IAF ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज सोमवार (25 अगस्त) को अपने गृह जनपद लखनऊ पहुंचे हैं. लखनऊ में वह तीन दिन रहेंगे और एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी परिवार के साथ मुलाकात की.
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद IAF ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे देश के नेताओं ने हमें अंतरिक्ष के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी और लक्ष्य दिया है. हम गगनयान मिशन शुरू करने वाले हैं, उसके बाद हमारे पास भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन होगा और फिर 2040 तक चंद्रमा पर लैंडिंग होगी, ये बड़ी महत्वाकांक्षाएं हैं. यह देखना हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन महत्वाकांक्षाओं और सपनों को कैसे हकीकत में बदलते हैं. पीएम और सीएम से बात करने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि इन मिशनों को हासिल करने के लिए हमें पूरा समर्थन है. हमारे पास क्षमता है, हम कड़ी मेहनत करेंगे और वहां पहुंचेंगे."
वहीं सीएम योगी ने इस मुलाकात को लेकर एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"ऐतिहासिक #AxiomMission4 को सफलता के शिखर तक पहुंचाने वाले भारत के गौरव, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का गृह जनपद लखनऊ आगमन पर स्वागत किया. भारत की प्रतिभा, परिश्रम और आत्मविश्वास की प्रतीक आपकी असाधारण उपलब्धि नई पीढ़ी को विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. आपके स्वर्णिम भविष्य और नवोन्मेषी अभियानों हेतु अनंत मंगलकामनाएं!"
इससे पहले शुभांशु शुक्ला ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं मेरे मिशन के बाद ये उत्साह बढ़ाते हुए मून पर लैंडिंग के प्लान को एक्जिक्यूट करना है. आगे देखेंगे कि जल्द कोई भारतीय कैप्सूल से ऊपर जाएगा. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यात्रा का अनुभव यूनिक था और इमेजिन करना मुश्किल है. चुनौती भी थी शुरुआत के कुछ दिन होते हैं, बाद में वहां के हिसाब से सब हो जाता है. स्पेस से भारत दिखता है तब भारत सारे जहां से अच्छा दिखता है. अंतरिक्ष मिशन में बहुत बड़ी टीम लगती है, इसरो की टीम लगातार लगी थी हमारे पास अच्छी टीम है. उन्होंने कहा कि जब भी नई चुनौती आए तो ये मत सोचिए कि क्या होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























