लव जिहाद के खिलाफ मेरठ में हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध प्रदर्शन, की सख्त कानून बनाने की मांग
यूपी के कुछ हिस्सों में लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुये हिंदू जागरण मंच ने लव जिहाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और इन मामलों को रोकने के लिये कड़ा कानून बनाने की मांग की.

मेरठ. मेरठ कमिश्नरी चौक पर लव जिहाद के विरोध में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने 'लव जिहाद' का पुतला फूंका और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि बहरूपिये धर्म बदलकर जात बदलकर नाबालिग भोली भाली बच्चियों को गुमराह कर अपने साथ ले जाते हैं और पुलिस प्रशासन है कि एफआईआर दर्ज कर उन्हें तलाशने की भी जहमत नहीं उठाती. कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने कई मामलों का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 3 से 4 महीने हो गए हैं, एक नाबालिग बच्ची को एक बहरूपिया धर्म और नाम बदलकर लेकर फरार हुआ है, जिसका अब तक पता नहीं चला है.
लव जिहाद के खिलाफ बने कड़ा कानून
मेरठ के कमिश्नरी चौक पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद के प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की, इस घटना को रोकने के लिये जल्द से जल्द कड़ा कानून बनाया जाए. इसेक अलावा ऐसे बहरूपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, जो धर्म बदल कर नाबालिग बच्चियों के साथ ऐसे कृत्य कर रहे हैं.
सामने आ रहे हैं लव जिहाद के मामले
मेरठ में पिछले कई महीनों से लगातार एक के बाद एक लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं. जिसे लेकर कई हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं और यही वजह है कि आज हिंदू जागरण मंच ने एक पद यात्रा निकालकर लव जिहाद के खिलाफ प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द योगी सरकार लव जिहाद के खिलाफ एक कड़ा कानून लाए ताकि ऐसा कृत्य करने वालों के लिए यह एक नजीर साबित हो.
ये भी पढ़ें.
Source: IOCL
























