मेरठ के बाद अब गाजियाबाद में फूड प्वाइजनिंग, कुट्टू के आटे से बिगड़ी 17 लोगों की तबीयत
UP News: मेरठ के बाद अब गाजियाबाद में भी कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाने से 17 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. खाद्य विभाग ने दुकानों से आटे की सैम्पलिंग कलेक्ट की है.
Ghaziabad News: अगर आप भी श्रद्धा पूर्वक नवरात्र के व्रत रखते हैं और उसमें कुट्टू के आटे का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र में कुट्टू का आटा खाने से 17 लोग बीमार हो गए. सभी को नंदग्राम स्थित मरियम हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा जिनको जांच के बाद डॉक्टर के द्वारा फूड प्वाइजनिंग की शिकायत बताई गई है.
लोगों ने बताया कि, वह अपने नजदीक के अमित आटा चक्की से कुट्टू का आटा लेकर आए थे. व्रत में कुट्टू का आटे का सेवन करने के बाद 17 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. वह आज मरियम अस्पताल में भर्ती है. वहीं इस खबर पर दूसरी तरफ फूड सेफ्टी विभाग में हड़कंप मच गया. अधिकारी अमित आटा चक्की पर सैंपलिंग लेने में जुटे हैं. मरियम हॉस्पिटल के डॉक्टर ने भी बताया काफी संख्या में मरीज आए थे. जिनमें से कुछ मरीज ठीक होकर घर जा चुके है, कुछ मरीज अस्पताल में भर्ती है.
खाद्य विभाग दुकानों से कलेक्ट कर रहा सैंपल
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि, सुबह हमे कुट्टू के आटे खाने खाने वाले के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद हमने उस दुकान के सैंपल भी लिए है साथ की दुकानदार ने जहां से कुट्टू का सामान खरीदा था. उस फार्म से भी ढाई कुंटल कुट्टू की बोरिया भी सीज की है. साथ ही इन दिनों विभाग की चार टीम लगातार दुकानों के सैंपल ले रही है. ऐसी लगभग 15 दुकानों को हमने सील किया है जिनमे कमियां और गलतियां पाई गई. साथ ही लोगो से अपील करते हुए कहा है. जो भी लोग कुट्टू के बने खाने का कम से कम सेवन करे. साथ ही ठंडी खाद्य पदार्थों का भी साथ में इस्तंमाल करें.
ये भी पढ़ें: गोकशी की योजना बना रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, कार से बरामद हुईं खौफनाक चीजें