Uttarakhand News: हरिद्वार में ऑक्टागन बिल्डर्स का मालिक और महिला साथी गिरफ्तार, जमीन बेचने के नाम करते थे ठगी
Haridwar Octagon Builders: हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि कुलदीप नंदराजोग ने ऑक्टागन बिल्डर्स के नाम से प्लॉटिंग कर जमीन बेचने की कंपनी बनाई और इसके जरिए ठगी की जाती थी.

Haridwar News: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों को हरिद्वार में गंगा (Ganga) किनारे आशियाना बनाने का सपना दिखाकर करोड़ों रुपये की चपत लगाने वाले ऑक्टागन बिल्डर (Octagon Builder) के मालिक और उसकी महिला साथी को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा है. 'बंटी-बबली' को गैंगेस्टर एक्ट में गिरफ्तार किया गया है. लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई को हड़पने के बाद आरोपी जमकर ऐश करते थे. दोनों के खिलाफ पांच दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने दोनों के कारनामों से पर्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मामले में जल्द ही आरोपियों की संपत्ति भी जब्त की जाएंगी. हरिद्वार पुलिस ने गैंग के लीडर और सहयोगी महिला को दबोचने में कामयाबी हासिल कर ठगी के शिकार हुए लोगों को रोशनी की किरण दिखाई है. गिरफ्त में आया गैंग लीडर कुलदीप नंदराजोग ने ऑक्टागन बिल्डर्स प्रा. लि. के नाम से प्लॉटिंग कर जमीन बेचने की कंपनी बनाई है. कंपनी की आड़ में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर लोगों को ठगने का एक सुसंगठित गैंग बना हुआ है.
आरोपियों ने की लगभग 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी
एसएसपी ने बताया कि इस गैंग ने प्रथम दृष्टया कई लोगों से करीब 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. गैंग में गैंग लीडर कुलदीप के अतिरिक्त सतपाल नंदराजोग, अंजली त्यागी, संजीव गुप्ता, सौरभ गांधी सक्रिय सदस्य हैं. यह गैंग लीडर और इसके सदस्य लोगों से जमीन दिलाने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी करते थे, जिसके संबंध मे अकेले थाना बहादराबाद में 45 जबकि यूपी में 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. गैंग लीडर और उसके सदस्यों के खिलाफ प्लॉट के नाम पर पैसा लेने की शिकायत प्राप्त हो रही थी.
मुनाफा कमाने के लिए आरोपी करते थे ये काम
पुलिस का कहना है कि गैंग लीडर और उसके सदस्य अभ्यस्त अपराधी है. गैंग के सदस्य एक निश्चित स्थान पर कॉलोनी बनाने के साथ-साथ उसमें वर्ल्ड क्लॉस सुविधा का सपना दिखाकर लोगों से उनकी जमा पूंजी एडवांस और कॉलोनी के विकास के नाम पर पैसा लेकर उन्हें बार-बार रजिस्ट्री का समय देकर बाद में वही प्लॉट अन्य व्यक्ति को ज्यादा दामों में बेचकर मुनाफा कमाया जाता था. इससे सैकड़ों लोग बर्बादी की कगार पर आ गए थे.
गैंगस्टर एक्ट में मामले में भी चल रहा था फरार
एसएसपी ने बताया कि बहादराबाद क्षेत्र में ऑक्टागन बिल्डर के नाम से पिछले 10 साल से लगातार अभियुक्त काम कर रहा था और जो किसान हैं, वहां पर उनसे जमीन को लेकर इन्होंने थर्ड पार्टी एग्रीमेंट कर दिया था, उसको लेकर इस पर करीब 55 से ऊपर मुकदमें दर्ज हैं. दो गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई में ये लगातार फरार चल रहा था. आरोपी कुलदीप और उसके साथ जो सहकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. इसकी ओर से लोगों से जो पैसा लिया गया है, करीब 60 करोड़ से ऊपर की धोखाधड़ी की गई है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: एमपी-राजस्थान में बीजेपी के लिए दो दिनों तक हुंकार भरेंगे CM धामी, जानें- पूरा शेड्यूल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















