Shawan 2025: कांवड़ यात्रा: चौंका देगा पांच दिन का आंकड़ा, इतने लाख कांवड़ियों का उमड़ा हुजूम
Shravan Month 2025: हरिद्वार से शिव भक्तों का कांवड़ लाने का सिलसिला जारी है. इस बीच कई लाख कांवड़िए जल लेकर रवाना हुए हैं. हर साल की तरह इस साल भी भारी तादाद में शिव भक्तों को हुजूम उमड़ रहा है.

उत्तराखंड में पवन कांवड़ यात्रा जारी है. हर साल की तरह इस साल भी शिव भक्तों का भारी संख्या में हुजूम उमड़ा हुआ है. देशभर से कावंड़ लेने के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. कांवड़ यात्रा में 5 दिनों की अगर आंकड़ों की बात करें तो यहां पर लगभग 80 लाख 90 हजार कांवड़िए हरिद्वार पहुंचे हैं, जहां से जल लेकर रवाना हुए हैं.
हरिद्वार में कांवड़ पटरी मार्ग से हाईवे तक कांवड़ यात्री ही जाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें दिन व दिन कांवड़ यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है एक दिन में सावन के पहले सोमवार के दिन लगभग 25 लाख कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंचे थे.
पांच दिन में रवाना हुए इतने कांवड़िए
बता दें कि श्रावण मास के पहले सप्ताह में ही उत्तराखंड में चल रहे कांवड़ मेले में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है हरिद्वार से लेकर गंग नहर पटरी और हाइवे तक सिर्फ शिव भक्तों की कतार नजर आ रही है 5 दिन में हरिद्वार में 80 लाख 90 हजार शिव भक्त जल लेने पहुंचे हैं.
बता दें कि उत्तराखंड में कांवड़ मेले की आधिकारिक शुरुआत 11 जुलाई से हुई थी लेकिन इससे पहले ही शिव भक्त हरिद्वार आना शुरू कर चुके थे प्रशासन ने 10 जुलाई से कांवड़ियों की गिनती शुरू की थी. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 10 जुलाई से लेकर मंगलवार शाम 6:00 बजे तक कुल 80 लाख 90 हजार कांवड़ यात्री गंगा जल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.
चौंकाने वाला है आंकड़ा
वही सावन के पहले सोमवार को सुबह 6:00 से शाम 6:00 के बीच तक ही लगभग 31 लाख श्रद्धालुओं ने हर की पहाड़ी पर वह अन्य घाटों पर गंगाजल भरा था यह बहुत बड़ा आंकड़ा है. हरिद्वार की सड़कों पर इस वक्त केवल शिव भक्त ही नजर आ रहे हैं जहां देखो वहां शिव भक्तों का हजूर दिखाई दे रहा है हरिद्वार इस वक्त भगवा रंग में रंगा हुआ दिखाई दे रहा है और फिजाओं में हर हर महादेव के नारे सुनाई दे रहे हैं.
वही कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुझे दिखाई दे रहा है हर एक जगह है पुलिस ने भारी इंतजाम किया है जिससे कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















