Hardoi: व्यापारी को पकड़कर ले गईं SDM तो फल विक्रेताओं ने लगाया जाम, लाठीचार्ज से मची भगदड़
हरदोई में फल विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. व्यापारियों को पुलिस ने खदेड़ा जिससे भगदड़ मच गई और व्यापारी गिर गए. कई गाड़ियां भी गिरीं. व्यापारियों ने कहा कि हमने कोई अतिक्रमण नहीं किया.

UP News: हरदोई (Hardoi) में नवीन फल मंडी के बाहर लखनऊ-शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर फल व्यापारियों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंडा चलाकर उन्हें वहां से हटाया. व्यापारियों को खदेड़ा जिससे भगदड़ मच गई और कई व्यापारी गिर गए. वहीं कई गाड़ियां भी गिर गईं. मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि व्यापारी अव्यवस्था फैला रहे थे. एसडीएम सदर द्वारा व्यवस्था की गई जिसके बाद जाम लगाए थे. पूरे मामले में जाम लगाने वालों को चिह्नित कर लिया गया. इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
हरदोई के नवीन फल मंडी परिसर के बाहर व्यापारियों ने लखनऊ-शाहजहांपुर हाईवे पर जाम लगा दिया. व्यापारियों का आरोप था कि यहां पर सुबह एसडीएम सदर पहुंची थीं और उन्होंने एक व्यापारी को अपनी गाड़ी में बैठा लिया था जिससे यह लोग आक्रोशित हो गए और जाम लगा दिया. व्यापारियों का कहना था कि हम लोगों ने कोई अतिक्रमण नहीं किया है लेकिन हम लोगों की कोई इज्जत नहीं की जा रही है. स्टेट हाईवे पर जाम लगाए जाने के बाद काफी गाड़ियां हाईवे पर खड़ी हो गई जिससे अफरातफरी मच गई.पूरे मामले की सूचना पाकर शहर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पहले तो समझाने का प्रयास किया लेकिन जब व्यापारी नहीं माने तो फिर डंडा लेकर व्यापारियों को दौड़ाना शुरू कर दिया जिससे भगदड़ मच गई.
भगदड़ मचने से गिरे व्यापारी, पलटी गाड़ियां
इस भगदड़ में कई व्यापारी गिरे भी और वहीं गाड़ियां भी पलट गईं. पूरे मामले की सूचना पाकर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी भी पहुंचे. किसी तरह से व्यापारियों को दोनों अधिकारियों ने समझा-बुझाकर शांत कराया. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया मंडी के अंदर व्यवस्था ध्वस्त हैं जाम लगी रहती है और गंदगी होती है. एसडीएम सदर द्वारा जाम खुलवाया गया था. व्यवस्थाएं बनाई जा रही थीं और इसी बीच विवाद हो गया. सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिन लोगों ने जाम लगाई है उन को चिह्नित किया जा रहा है. उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें -
Amethi: कांग्रेस नेता अजय राय के नेतृत्व में निकली भारत जोड़ो यात्रा, GST के मुद्दे पर सरकार को घेरा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























