Hardoi News: पुलिस और आबकारी विभाग का कच्ची शराब के खिलाफ अभियान, जानिए कितने हजार लीटर शराब पकड़ी गई
Hardoi News: विधानसभा चुनाव से पहले हरदोई पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 107 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर हरदोई जिले में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. इस दौरान जिले के सभी 24 थाना क्षेत्रों के कई गांवों में छापेमारी की गई. इसमें 5 हजार लीटर से अधिक अवैध कच्ची शराब बरामद की गई. इसके साथ ही विभाग ने 1 लाख लीटर अवैध लहन नष्ट कराया है और 70 अवैध शराब के भट्ठियां बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में 107 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमे से एक के पास से एक देशी राइफल व एक तमंचा भी बरामद किया गया है.
पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई में क्या-क्या मिला
हरदोई में 24 घंटे के अंदर चलाए गए इस अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाई जा रही थी.
चुनाव नजदीक आते ही शराब कारोबारियों ने कच्ची देशी शराब को ड्रमों में डंप करना शुरू कर दिया है. चुनाव में अवैध कच्ची शराब के कारोबार को पूर्ण रूप से बंद कराने के लिए प्रशासनिक उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कस्बों से लेकर गांव और जंगलों में अभियान चलाया गया. इसमें थाना पुलिस और आबकारी विभाग की पुलिस ने करीब 70 भट्ठियां ध्वस्त कीं.
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार करीब 1 लाख लीटर लहन नष्ट किया गया और 5 हजार लीटर से अधिक अवैध कच्ची शराब बरामद की गई. इस दौरान जिले भर से 107 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. दरअसल चुनाव आते ही अवैध कच्ची शराब के बनाने वाले सक्रिय हो जाते हैं और बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाकर डंप कर ऊंचे दामों पर बेचते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























