Hapur Encounter: हापुड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन एनकाउंटर में ढेर, दो पुलिसकर्मी भी घायल
Hapur Encounter News: हापुड़ में एनकाउंटर में मारा गया नवीन लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य था. शार्प शूटर होने के चलते वो नजदीकी गैंग मेंबर हाशिम बाबा के साथ अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था.

Hapur Naveen Enecounter: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन कुमार को मार गिराया है. एसटीएफ टीम और दिल्ली स्पेशल सेल की ये मुठभेड़ बुधवार की देर रात्रि को हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार इलाके में स्थित जंगल में हुई. यहां नवीन कुमार एक और अन्य बदमाश के साथ बाइक पर सवार था और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.
यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट के एएसपी आरके मिश्रा ने बताया कि यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य और शार्प शूटर नवीन कुमार का पीछा करती हुई हापुड़ पहुंच गई. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि नवीन हापुड़ में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसके चलते एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बाइक पर सवार नवीन और उसके साथी को नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार में स्थित जंगल में घेर लिया.
नवीन से शुरू की फायरिंग
एसटीएफ को देखते ही बदमाश नवीन ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग में एक गोली एसटीएफ के सिपाही अंकुर के लगी, जबकि दूसरी गोली दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दारोगा बिजेन्द्र सिंह के लगी. मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एसटीएफ की गोली लगने से नवीन कुमार घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. गोली लगने से घायल नवीन कुमार को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एएसपी आरके मिश्रा ने बताया कि मृतक नवीन कुमार लोनी, गाजियाबाद का रहने वाला था और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य था. शार्प शूटर होने के चलते वो नजदीकी गैंग मेंबर हाशिम बाबा के साथ अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था. नवीन थाना फर्श बाजार दिल्ली में हत्या और मकोका के केस में वांछित था. उस पर दिल्ली और यूपी में हत्या के 4, अपहरण के 2, मकोका के 2 और गैंगस्टर के अलावा हत्या का प्रयास, डकैती और सहित करीब 20 मुकद्दमे दर्ज हैं. दिल्ली के दो केसों में नवीन को सजा भी हो चुकी थी.
मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए एसटीएफ के जवान अंकुर और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दारोगा बिजेन्द्र सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एएसपी एसटीएफ ने बताया कि नवीन कुमार के पास से टीम को एक पिस्टल और एक बाइक भी बरामद हुई है. फरार अभियुक्त की तलाश में एसटीएफ और पुलिस के द्वारा कॉबिंग की जा रही है.
(विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
यूपी के सभी 75 जिलों में ई रिक्शा, ओला-उबर चलाने वालों के लिए नए नियम! करने होंगे 2 जरूरी काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















