Uttarakhand Election 2022: चुनाव से पहले सियासी जमीन मजबूत करने में जुटे नेता, मंत्री भी लगा रहे हैं जनता दरबार
Uttarakhand Politics: हल्द्वानी (Haldwani) में शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत (Bansidhar Bhagat) जनता दरबार के माध्यम से अपनी जमीन को मजबूत कर रहे हैं. ताकि जनता की नाराजगी को कम किया जा सके.

Minister Bansidhar Bhagat Haldwani Visit: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता दरबार के माध्यम से अपनी जमीन को मजबूत करने में जुट गए हैं. हल्द्वानी में कालाढूंगी क्षेत्र से विधायक एवं शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत जनता दरबार के माध्यम से अपनी जमीन को मजबूत कर रहे हैं, ताकि विधानसभा चुनाव के समय कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता की नाराजगी को कम किया जा सके. शहरी विकास मंत्री ने आज क्षेत्र में एक जनसभा का आयोजन किया, जिसमें जिले के डीएम समेत सभी ब्लॉक के आला अधिकारी मौजूद रहे.
समस्या का होगा निराकरण
जनसभा में लोगों ने सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत समस्याओं को शहरी विकास मंत्री के समक्ष रखा. इस दौरान शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि अब कुछ महीनों बाद चुनाव की आचार संहिता लग जाएगी, ऐसे में सरकार के पास समय कम है. उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी समेत कई अन्य छोटी-बड़ी योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत कराया गया है जो सड़क, पानी, बिजली से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्या होगी उसके लिए अलग से बजट स्वीकृत कराकर समस्या का निराकरण कराने का काम किया जाएगा.
कांग्रेस को लेकर ली चुटकी
वहीं, केबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने आज से शुरू हुई, प्रदेश कांग्रेस की कांग्रेस चली गांव की ओर यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव के बाद हमेशा के लिए यात्रा पर जाने वाली है. क्योंकि, विधानसभा चुनाव में बीजेपी फिर से प्रचंड जीत हासिल कर सरकार बनाने वाली है.
ये भी पढ़ें:
Balveer Giri Pattabhishek: महंत नरेंद्र गिरि की षोडसी और बलवीर की ताजपोशी के लिए छपवाए गए 2 तरह के कार्ड, इन्हें भेजा जाएगा VIP कार्ड
Source: IOCL






















