Greater Noida: निक्की मर्डर केस में पति, जेठ, सास-ससुर समेत चारों आरोपी गिरफ्तार, जानें- अब तक क्या-क्या हुआ?
Greater Noida में निक्की की हत्या मामले में चारों नामजद आरोपियों की गिरफ्तार हो सकती है. पुलिस ने निक्की के पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए निक्की हत्या मामले में पुलिस ने सोमवार को तीसरे और चौथे आरोपी जेठ रोहित भाटी और ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले रविवार को पुलिस ने निक्की के पति विपिन और सास दया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आईए आपको बताते हैं कि इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ.
निक्की हत्याकांड को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है. आरोप है कि 21 अगस्त को निक्की के पति विपिन भाटी और ससुराल वालों ने ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव स्थित घर में बेरहमी से पिटाई की और उसे जिंदा जला दिया.
निक्की से मारपीट के वीडियो वायरल
इस घटना के दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें एक वीडियो क्लिप में दिखाई दे रहा है कि निक्की को बाल पकड़कर घसीटा जा रहा है जबकि एक अन्य वीडियो क्लिप में उसे आग की लपटों में सीढ़ियों से नीचे उतरते और फिर गिरते हुए दिखाया गया है.
इस मामले में पति विपिन, भाई रोहित, मां और पिता नामजद आरोपी है. पुलिस ने उनके खिलाफ 22 अगस्त को कासना पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 61(2) (आजीवन कारावास या अन्य दंडनीय अपराध करने का प्रयास करना) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
चारों नामजद आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने विपिन भाटी को शनिवार को ही गिरफ्तार किया गया था और बाद में रविवार को पुलिस हिरासत से भागने की कथित कोशिश के दौरान उसके पैर में गोली मार दी गई. उसकी मां दया (55) को भी उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद सोमवार को भाई रोहित और ससुर को भी पुलिस ने सिरसा टोल से गिरफ़्तार कर लिया.
निक्की और उसकी बड़ी बहन कंचन दोनों की शादी साल 2016 एक ही परिवार में हुई थी. निक्की के परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा था और ससुराल वालों की दहेज की मांग बढ़ती जा रही थी. परिवार ने बेटी के ससुराल वालों को एक स्कॉर्पियो एसयूवी, एक मोटरसाइकिल और सोने के आभूषण दिए थे.
बाद में निक्की के ससुरालियों ने 36 लाख रुपये नकद और एक लग्जरी कार देने की भी मांग की. निक्की की बड़ी बहन कंचन की शादी विपिन के बड़े भाई रोहित से हुई है और वह इस घटना की गवाह है. आरोप है निक्की को उसके बेटे के सामने पीटा गया. जिसके बाद उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया गया.
मामले में महिला आयोग की भी एंट्री
इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की भी एंट्री हो गयी है. महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने यूपी डीजीपी को पत्र लिखकर इस मामले में तत्काल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई और मृतका के परिजनों व गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है.
निक्की हत्याकांड में एक और नया एंगल दिखाई दे रहा है. पड़ोसियों का दावा है कि जब निक्की तो आग लगी उस समय विपिन घर से बाहर था. सीसीटीवी फुटेज में भी वो देखा जा सकता है. पड़ोसियों ने दावा किया निक्की ने खुद ही आग लगाई है.
निक्की हत्याकांड में नया एंगल, CCTV में घटना के वक्त घर के बाहर दिखा विपिन, पड़ोसियों ने किया दावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















