गोरखपुर न्यूजः हनुमान मंदिर में आरती के दौरान महिला पर फेंका मांस का टुकड़ा, पुलिस ने आरोपी शख्स को पकड़ा
UP News: गोरखपुर के पिपराइच इलाके में संकट मोचन हनुमान मंदिर में आरती के दौरान एक व्यक्ति द्वारा महिलाओं पर मांस के टुकड़े फेंके गए. लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का मामला सामने आया है, गोरखपुर के पिपराइच इलाके में संकट मोचन हनुमान मंदिर में आरती के दौरान एक व्यक्ति द्वारा महिलाओं पर मांस के टुकड़े फेंके गए. इस घटना के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पिटाई कर दी. लोगों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है.
इस घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार 1 सितंबर की शाम को पिपराइच रेलवे स्टेशन के पास स्थित संकट मोचन मंदिर में आरती चल रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति ने महिलाओं पर मांस के टुकड़े फेंक दिए. महिलाओं के चीखने-चिल्लाने पर अफरा- तफरी मच गई.
भीड़ ने आरोपी शख्स को पकड़कर पीटा
पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि मंदिर के बाहर मौजूद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की. इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. सूत्रों ने बताया कि आरोपी की पहचान उमेश यादव (35) के रूप में हुई है.
पुलिस के सामने आरोपी ने किया बड़ा दावा
पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे में लग रहा था. मौके पर पहुंचे चौरी-चौरा पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुराग सिंह ने कहा, ‘‘उमेश अपना बयान बदल रहा है. एक बार उसने दावा किया कि एक स्थानीय मांस विक्रेता ने उसे ऐसा करने के लिए कहा था.’’
हैदराबाद से काम कर घर लौटा था आरोपी
इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग थाने में जमा हो गए और मामले में कथित तौर पर शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें समझाया-बुझाया. अधिकारियों ने बताया कि उमेश यादव हाल में हैदराबाद में रंगाई-पुताई का काम करके घर लौटा था.
ये भी पढ़ें: Sharda University Suicide Case: ज्योति शर्मा के परिजनों ने जांच पर उठाए सवाल, DCP को ज्ञापन सौंपकर की ये बड़ी मांग
Source: IOCL






















