गोंडा में धारदार चाकू से दुकानदार की हत्या, चिकन की गंदगी को लेकर वारदात को दिया अंजाम
यूपी के गोंडा के तिवारीपुरवा क्षेत्र में दो दुकानदारों के बीच खूनी वारदात का मामला सामने आया है. जहां चिकन की गंदगी को लेकर विवाद करना दुकानदार को भारी पड़ गया. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

Gonda News: खबर गोंडा से है, जहां गोंडा में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के तिवारी पुरवा में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार को धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया. चिकन की गंदगी फेंकने को लेकर पहले विवाद हुआ फिर विवाद इतना बढ़ गया चिकन की दुकान चलाने वाले पिता पुत्र ने चिकन काटने वाले हथियार से दो लोगों को मार कर घायल कर दिया.
इसमें इलाज के दौरान 50 वर्षीय युवक की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार को बरामद कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. पूरा मामला गंदगी फेंकने को लेकर था घायल ने आरोप लगाया कि वह अपने चिकन की दुकान का गंदगी हमारी दुकान पर फेंकता था, इसी को लेकर विवाद हुआ है. पुलिस ने मामले को दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
कूड़ा फेकने को लेकर बढ़ा विवाद
गोंडा में 10 फरवरी की सुबह 10:00 बजे दो दुकानदारों के बीच कूड़ा फेंकने को लेकर हुए विवाद में चाकू से हमला कर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. दिल दहला देने वाली वारदात में मृतक का पुत्र व भतीजा भी घायल हो गया. घटना गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र के बहराइच रोड स्थित जिला परिषद कॉलोनी के पास का है.
सोमवार की सुबह कूड़ा फेकने को लेकर दो दुकानदारों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. बीच बचाव में दुकानदार का बेटा व भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. हत्या की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गंभीर रूप से घायल यासीन की हुई मौत
नगर कोतवाली क्षेत्र के तिवारी पुरवा निवासी यासीन(50) की बहराइच रोड स्थित जिला परिषद कॉलोनी के पास ही खराद की दुकान है. बगल में गांव का ही रहने वाला सुलतान मांस की दुकान करता है. दोनों मे चिकन की गंदगी फेंकने को लेकर अक्सर वाद विवाद होता रहता था. सोमवार को जब यासीन दुकान खोल रहा था तब एक फिर सुलतान उससे भिड़ गया.
दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गयी कि सुलतान ने यासीन पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के ताबड़तोड़ हमले से यासीन लहूलुहान होकर गिर पड़ा. पिता को बचाने दौड़े यासीन के बेटे दानिश व भतीजे मो रेहान को भी सुलतान ने चाकू से वार कर घायल कर दिया. परिवार के लोग तीनों घायलों को लेकर अस्पताल की तरफ भागे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही यासीन की मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने क्या बोला?
घटना में घायल हुए दानिश ने बताया कि हम तिवारीपुरवा के रहने वाले हैं. सुल्तान ने हमारे पापा को चाकू मार दिया है. पूरा विवाद मुर्गे की दुकान को लेकर हुआ. सुलतान अपने दुकान का कचरा हमारी दुकान पर फेंकता था उसी को लेकर विवाद हुआ सुल्तान ने मेरे पापा को चाकू मार दिया.
वहीं पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत ने बताया कि आज दिनांक 10 फरवरी समय करीब सुबह 10:00 बजे थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि तिवारीपुरवा में दो दुकानदारों के मध्य चिकन की गंदगी फेंकने को लेकर वाद विवाद हुआ. इसमें मोहम्मद अमीन और उसके पुत्र सुल्तान द्वारा मोहम्मद यासीन और उसके बेटे दानिश घायल कर दिया है. जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां पर इलाज के दौरान मोहम्मद यासीन की मृत्यु हो गई है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस और उच्च अधिकारी गणों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. साथ ही डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट की टीम करवाई कर्रवाई जा रही है. थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ के चलते दोगुना हुए ढाबों के रेट, 250-500 रुपये में परोसी जा रही दाल-चावल की थाली
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























