Gonda News: गोंडा के इस गांव में बिजली की हालत बेहद खस्ता, कोई यहां अपनी बेटी की शादी नहीं करना चाहता
Gonda News: यूपी के गोंडा जिले में एक ऐसा गांव है जहां विद्युतीकरण होने के बावजूद लोगों को बिजली नसीब नहीं हो रही है. इस गांव में बड़े पैमाने पर हुई अनियमितता का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

Gonda News: यूपी के गोंडा जिले में एक ऐसा गांव है जहां विद्युतीकरण होने के बावजूद लोगों को बिजली नसीब नहीं हो रही है. इस गांव में विद्युतीकरण के समय बड़े पैमाने पर हुई अनियमितता का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. यहां पर बिजली के बल्ब जलते नहीं बल्कि बिजली आने पर उनके एलिमेंट लाल हो जाते हैं. ग्रामीणों की मानें तो बिजली की खस्ता हालत की वजह से इस गांव में कोई अपनी बेटी भी देने को तैयार नहीं है.
इस गांव में बिजली के नाम पर मजाक
गोंडा मंडल मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर झंझरी ब्लॉक में लक्ष्मणपुर मझवा नाम का गांव हैं. देश की आजादी के बाद जब इस गांव में बिजली आई तो मानकों की इस कदर अनदेखी की गई कि तीन गांव की आपूर्ति एक ट्रांसफार्मर के भरोसे कर दी गई. जिस गांव में ट्रांसफार्मर रखा गया है वो वहां से करीब एक किमी दूर है. ऐसे में सिर्फ लो-वोल्टेज ही नहीं बल्कि सालों से बल्ब के नाम पर एलिमेंट ही लाल होते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने पर कभी कोई फायदा नहीं है. हालात ये है कि यहां के युवाओं की शादी के भी लाले पड़ गए हैं और यहां के छात्र डिबरी की रौशनी में पढ़ने को मजबूर हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























