Gonda News: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की खुली पोल, बिना डॉक्यूमेंट और इंश्योरेंस के फर्राटा भर रहीं एम्बुलेंस
उत्तर प्रदेश के गोंडा में बिना बीमा के एम्बुलेंस को दौड़ाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने अपने वाहनों का बीमा नहीं कराया है और हैरानी की बात ये है कि उनके पास वाहन के कागज भी नहीं हैं.

UP News: गोंडा (Gonda) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के सरकारी वाहन बिना फिटनेस और बिना बीमा (Insurance) के फर्राटा भर रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि परिवहन विभाग (Transport Department) के जो नियम आम गाड़ियों पर लागू होते हैं क्या वे स्वास्थ्य विभाग की गाड़ियों पर लागू नहीं होते? वहीं, पूछे जाने पर जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर इंदु बाला ने कहा है कि इंश्योरेंस और फिटनेस कराने के लिए बजट नहीं है और जो भी पेपर होते हैं वह एम्बुलेंस ड्राइवर के पास होते हैं. वहीं, जब ड्राइवर से पूछा गया तो उनका कहना था कि उनके पास कोई कागज नहीं है और फिटनेस और इंश्योरेंस की जानकारी विभाग को होगी.
बिना बीमा घूम रही ब्लड कलेक्शन बस
बाबू ईश्वर सरण जिला व महिला अस्पताल में मरीजों को आपात स्थिति में लाने के लिए 82 -108 -102 एम्बुलेंस का संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा एक टाटा सुमो और ब्लड कलेक्शन के लिए बस चलाई जा रही है लेकिन इन वाहनों का न तो बीमा किया गया है और न ही कोई कागज है ऐसा लग रहा है कि संभागीय परिवहन विभाग के नियम कानून से इनका कोई लेना देना नहीं है. ये वाहन मरीजों की जान-जोखिम में डालकर फर्राटा भरते नजर आते हैं. यहां तक कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी इन वाहनों को चला रहे हैं.
Banda News: जब जलकुंभी हटाने तालाब में खुद उतरे बांदा के DM, फिर ऐसे मिला ग्रामीणों का साथ, देखें
इस पूरे मामले में अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.इंदु बाला ने बताया, ' हमारे यहां 4 शव वाहन है जिसमें दो अस्पताल से तथा दो सीएमओ कार्यालय से संबद्ध हैं. जिसमें सीएमओ कार्यालय का एक वाहन चल नहीं रहा है. दूसरे में ईंधन का बजट नहीं मिल रहा. हमारे पास दो राजकीय एम्बुलेंस हैं और पूरे मंडल के लिए ब्लड कलेक्शन बस है.' जब इन वाहनों के फिटनेस और इंश्योरेंस को लेकर सवाल किया गया तो वह बचाव की मुद्रा में आ गईं. उन्होंने कहा, ' मुझे इसकी जानकारी नहीं है. सारे कागजात ड्राइवर के पास होते हैं. मुझे इसकी अब जानकारी हुई है. मामले में विभाग के नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.' हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी राधेश्याम केसरी वाहनों के फिटनेस व इंश्योरेंस कराने को लेकर आरटीओ को चिट्ठी लिख चुके हैं.
ये भी पढ़ें -
Watch: 'How Can You रोक?' अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























