Ghaziabad News: पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पर टिप्पणी कर बुरे फंसे महंत, यति नरसिंहानन्द के खिलाफ केस दर्ज
FIR on Yati Narsinghanand: पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा के मुताबिक शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो क्लिप सुनने के बाद कार्रवाई की गई है.

Ghaziabad News: भड़काऊ बयानों के लिए कुख्यात महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती एक बार फिर मुश्किल में पड़ गए हैं. पुलिस ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम पर कथित टिप्पणी मामले में डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो क्लिप सुनने के बाद पुलिस उप निरीक्षक प्रशांत कुमार गौतम ने वेव सिटी पुलिस थाना में शिकायत दी थी. मिश्रा ने कहा कि यति 16 सेकंड के वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति पर अभद्र टिप्पणी और मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुनाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि भड़काऊ भाषा से नफरत भड़क सकती है और सांप्रदायिक सद्भाव में बाधा आ सकती है.
मुश्किल में यति नरसिंहानन्द सरस्वती
वेव पुलिस ने यति के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है. संपर्क करने पर महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वीडियो पुराना है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस बार-बार इस मामले में शामिल करने के लिए प्राथमिकी दर्ज कर रही है. यति नरसिंहानंद सरस्वती आपत्तिजनक टिप्पणी कर कई बार विवादों में फंस चुके हैं. पिछले साल सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए यति का वीडियो हुआ था.
एक बार फिर इस मामले में मुकदमा दर्ज
हरकत में आई पुलिस ने यति के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 A (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 295 A (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर काम करना) में मामला दर्ज किया था. यति अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और मदरसों को बम से उड़ाने तक की बात कह चुके हैं. भारत जोड़ो यात्रा का मजाक उड़ाते हुए यति ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी जिहादियों के साथ हैं.
(इनपुट्स भाषा)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















