Ghaziabad News: अनाथ बच्चे का धर्म परिवर्तन का मामला सोशल मीडिया पर वायरल, जांच में जुटी पुलिस
UP News: यूपी के गाजियाबाद में 8 साल के बच्चे के धर्म परिवर्तन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है

Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र में 8 साल के बच्चे के धर्म परिवर्तन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि यह बच्चा अनाथ है जो हिंदू है, मुस्लिम परिवार ने इस बच्चे को गोद लिया था.
क्या है पूरा मामला?
इस मामले में ट्रांसपोर्ट का कार्य करने वाले संजीव पांडे ने बताया कि मैं 2 महीने से इस बच्चों को फॉलो कर रहा हूं. बच्चा यहां पर आता था, जिसने बच्चे को गोद लिया था वो लोहा मंडी में ही काम करते हैं. बच्चे ने कई बार अपने साथ मारपीट के बारे में जिक्र किया वहीं जिस मुस्लिम परिवार ने इसे गोद लिया था उन्होंने खतना करने की बात की और कहा कि मैं इसकी खतना करवाऊंगा. मैंने भी कई बार कहा कि यह एक हिंदू है इस तरह से प्राइवेट पार्ट्स पर छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए बच्चे को एक तरीके से घरेलू नौकर की तरह काम कराया जा रहा था मैंने बच्चा उनके पास से लिया तो मुझे भी धमकी दी गई. मेरे ही ऑफिस में काम करने वाले व्यक्ति ने सोशल मीडिया के जरिए इस बच्चे की वीडियो डाली.
पुलिस मामले की जांच कर रही
बच्चे ने अपनी दुख भरी दास्तान हमें बताई है कि किस तरह से उसके साथ मारपीट की गई घरेलू नौकर जैसा बर्ताव किया गया और उसकी खतना भी की गई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और जिसने इस बच्चे को गोद लिया उनसे भी पूछताछ की जा रही है. इसके बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
Firozabad News: सिटी फ्लाईओवर पर बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बची यात्रियों की जान
Sambhal News: संभल में रिश्वत लेते पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक, वीडियो वायरल होने के बाद
Source: IOCL























