मुलायम परिवार से खास नाता, पिता सरकारी टीचर, जानें- कौन हैं विकास यादव की पत्नी हर्षिका यादव?
Vikas Yadav Wife Harshika Yadav: विकास यादव की पत्नी हर्षिका यादव फिरोजाबाद के शिकोहाबाद की रहने वाली है. उनके परिवार का मुलायम सिंह यादव के परिवार से भी संबंध है.

यूपी के कद्दावर नेता रहे और पूर्व मंत्री डीपी यादव के बेटे विकास यादव इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 54 साल की उम्र में विकास ने 28 साल की हर्षिका यादव से आर्य समाज मंदिर में बेहद साधारण तरीके से संपन्न हुई. इस शादी को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
विकास यादव अपनी बीमार मां की सेवा के लिए पैरोल पर बाहर हैं. जुलाई महीने में ही उनकी हर्षिका यादव से सगाई हुई थी. हर्षका यादव मूल रूप से फिरोजाबाद जिले में स्थित शिकोहाबाद के इटोली गांव की रहने वाली हैं.
कौन है विकास यादव की पत्नी हर्षिका यादव
हर्षिका के पिता का नाम उदयराज सिंह है और पेशे से वो सरकारी टीचर हैं. उदयराज सिंह शिकोहाबाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रह चुके हैं. हर्षिका ख़ुद भी काफी बढ़ी लिखी हैं. उन्होंने शिकोहाबाद के इंटर ओम डिग्री कॉलेज से स्नातक किया हैं. उन्होंने बीएससी, बीटीसी और एमसीए की पढ़ाई की है और टेट परीक्षा भी पास की है.
हर्षिका के परिवार का समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव से भी नाता रहा है. उनके पिता मुलायम सिंह के भतीजे हैं. बताया जाता है कि मुलायम सिंह का परिवार पहले शिकोहाबाद के इटोली गांव में ही रहता था. लेकिन बाद में हर्षिका के पिता के परिवार को अपनी जमीन सौंप कर सैफई चले गए थे.
विकास यादव इसी साल 24 अप्रैल को पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं. कोर्ट ने उनकी बीमार मां और पूर्व विधायक उमलेश देवी की सेवा के लिए उन्हें पैरोल दी है. इसके बाद से उनकी पैरोल का अवधि बढ़ाई गई है. इसी बीच जुलाई में उनकी हर्षिका से सगाई हुई और अब शादी संपन्न हुई है.
नीतीश कटारा हत्याकांड में सजा
बता दें कि विकास यादव को साल 2002 में हुए नीतीश कटारा हत्याकांड में दोषी ठहराया गया था, कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. लेकिन बाद में दिल्ली हाईकोर्ट ने उसे 25 साल में तब्दील कर दिया. नीतीश कटारा की हत्या विकास की बहन भारती से दोस्ती होने की वजह से की गई थी.
Source: IOCL























