गाजियाबाद में D-342 गैंग के लीडर गैंगस्टर दीपक ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पैर पर लगी गोली
गाजियाबाद में पुलिस ने D 342 के गैंग लीडर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश दीपक के गैंग में 4 लोग हैं, जो हत्या, चोरी और छिनैती जैसी वारदात को अंजाम देते थे. दीपक ने पुलिस पर फायरिंग भी की.

Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र में पुलिस ने गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था. ये गैंग D342 के नंबर से रजिस्टर्ड है. इस गैंग में 4 शातिर बदमाश है. ये गैंग लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. साथ ही लूट चोरी के माल को घर पर ना रख कर जंगल मे छुपा देता है. गैंगस्टर को जब पुलिस माल की तलाश में ले जा रही थी तो वहीं झाड़ी में माल के साथ छुपाये तमंचे से उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. बदमाश का किया फायर सरकारी गाड़ी के शीशे में लगा. जिसमें ड्राइवर बाल बाल बच गया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर के पैर में गोली लगी है.
गाजियाबाद में एसीपी कवि नगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया की गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने गैंगस्टर दीपक को गिरफ्तार किया था. दीपक का गैंग D-342 के नंबर पर पुलिस की किताबों में दर्ज है. इस गैंग में कुल चार शातिर बदमाश है. जिसका गैंग लीडर दीपक है. गिरफ्तारी का बाद दीपक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी गैंग लूट, छिनैती और चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. इन वारदातों में जो जेवर पैसे या अन्य सामान बरामद होते हैं, उनको वह जंगल में छुपा देता है.
बदमाश की गोली से बाल-बाल बचे पुलिसवाले
थाना मधुबन बापूधाम कि पुलिस टीम जब दीपक को उसके बताए जीडीए गोल चक्कर पर सामान बरामद के लिए ले गई. तब दीपक ने झाड़ी में पहले से छुपाए तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही की गोली सरकारी गाड़ी के अगले शीशे में लगी और ड्राइवर विनोद कुमार शर्मा बाल बाल बच गए. पुलिस के मुताबिक इससे पहले दीपक दोबारा तमंचे को लोड कर पाता पुलिस की जवाबी फायरिंग में दीपक के पैर में गोली लगी और दीपक वहीं जमीन पर गिर गया.
पुलिस ने दीपक को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस को मौके से तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं. दीपक पर गाजियाबाद के थाना नंदग्राम, कवि नगर, मधुबन बापूधाम समेत सात मुकदमे दर्ज है. जिसमें एक मुकदमा गैंगस्टर का भी है. दीपक के दो साथी पहले से जेल में है वहीं उसके एक बदमाश साथी रविंद्र को कवि नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- यूपी में नई कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर सुगबुगाहट तेज, इन बातों पर सबकी नजर, इनको मिलेगी जगह!
Source: IOCL























