घरों में काम करने वाली महिला को जान से मारने की कोशिश, अज्ञात लोगों ने गर्दन पर किया वार
यूपी के गाजियाबाद में घरों में साफ-सफाई करने वाली महिला की हत्या करने की कोशिश की गई. अज्ञात व्यक्तियों ने महिला पर धारदार हथियार से गर्दन पर वार किया था.

Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब घरों में साफ-सफाई करने वाली महिला को गला रेत कर मारने की कोशिश की गई. मामला गाजियाबाद के थाना विजयनगर के क्षेत्र के झुग्गी झोपड़ी से जुड़ा हुआ है. यहां आज सुबह लीला नाम की 60 वर्षीय महिला सफाई का कार्य करने के लिए आई थी.
अस्पताल में भर्ती कराया गया
महिला को मुन्ना नाम के व्यक्ति ने साफ सफाई करने का काम दिया गया. मगर कुछ ही मिनटों में उस महिला पर पीछे से अज्ञात व्यक्तियों ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर दिया. इस हमले में महिला घायल हो गई. घायल महिला वहीं बैठ गई. लोगों ने पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.
खतरे से बाहर है महिला की हालत
वहीं, दूसरी तरफ अस्पताल में सीएमएस अनुराग भार्गव ने बताया कि पुलिस की तरफ अगर समय रहते जल्द ही महिला को जिला एमएमजी अस्पताल नहीं लाया जाता तो महिला की हालत नाजुक हो सकती थी. फिलहाल, महिला का इलाज चल रहा है. महिला की हालत अभी खतरे से बाहर है.
साफ सफाई का करती है काम
बताते चलें कि, महिला ने अपने बयान में किसी मुन्ना नाम के व्यक्ति के पहचाने जाने की भी पुष्टि की है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला घरों में साफ सफाई करके अपना जीवन यापन करती है और काम ना मिलने पर रोटी मांगकर अपना गुजारा करती है.
ये भी पढ़ें:
Ayodhya: अयोध्या आने के लिए RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट जरूरी, प्रशासन ने जारी किया निर्देश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























